
PM Narendra Modi in Vantara: पीएम मोदी हाल ही में गुजरात के जामनगर स्थित अनंत अंबानी के ड्रीम प्रोजेक्ट वनतारा पहुंचे। उन्होंने वनतारा में जंगली जानवरों के बच्चों के साथ वक्त बिताया। पीएम मोदी के वनतारा टूर की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वो कभी हाथ में सांप लिए दिख रहे हैं तो कभी शेर के बच्चों को पुचकारते नजर आ रहे हैं।
पीएम मोदी 1 मार्च से तीन दिन तक गुजरात दौरे पर थे। इस दौरान उन्होंने 2 मार्च रविवार को जामनगर में रिलायंस द्वारा संचालित पशु बचाव एवं पुनर्वास केंद्र 'वनतारा' का उद्घाटन किया। वनतारा के उद्घाटन पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी, पत्नी नीता अंबानी, बेटा अनंत अंबानी और बहू राधिका मर्चेंट भी मौजूद थे। पीएम ने यहां 7 घंटे बिताए। इस दौरान उन्होंने वनतारा में अलग-अलग जानवरों को न सिर्फ बेहद करीब से देखा बल्कि पुचकारा भी।
पीएम मोदी ने वनतारा में हर तरह के जानवरों को करीब से देखा। उन्होंने वन्यजीव अस्पताल का दौरा किया और जानवरों को मिलने वाली सुविधाएं भी देखीं। पीएम मोदी ने एशियाई शेर और सफेद शेर के शावकों को अपने हाथों से खाना भी खिलाया। पीएम ने वनतारा की सफारी की और इसके बाद कई वन्यजीवों के साथ समय बिताया।
जानवरों की देखभाल, पुनर्वास और इलाज के लिए अनंत अंबानी ने 3000 एकड़ ग्रीन बेल्ट में वनतारा प्रोजेक्ट की शुरुआत की है। यहां जानवरों को उनके प्राकृतिक आवास की तरह माहौल दिया जा रहा है, ताकि उन्हें किसी भी तरह की दिक्कत न हो। वनतारा प्रोजेक्ट के तहत जानवरों के लिए वर्ल्ड क्लास हेल्थकेयर, अस्पताल, रिसर्च एंड एकेडमिक सेंटर खोला गया है। वनतारा प्रोग्राम के तहत शेर, बाघ, तेंदुओं, गेंडों, चिम्पांजी, सांपों और मगरमच्छों के अलावा कई दूसरे जानवरों को भी उनके नेचरल माहौल में जीने की साधन उपलब्ध कराए गए हैं।
वनतारा प्रोजेक्ट के तहत फिलहाल 200 हाथी, 300 तेंदुए, 300 हिरन और 1200 से ज्यादा मगरमच्छ, सांप और कछुओं की देखभाल की जा रही है। 3 हजार एकड़ में फैले वनतारा में एक एलिफेंट सेंटर बनाया गया है, जिसमें हाइड्रोथेरेपी पूल भी है। यहां 500 लोगों का ट्रेंड स्टॉफ हाथियों की देखभाल में लगा है। हाथियों के लिए खासतौर पर अलग से अस्पताल बनाया गया है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.