PM मोदी ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति से की फोन पर बात, बोले- आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में फ्रांस के साथ है भारत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी है। पीएमओ ने बताया कि वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने फ्रांस में हुए आतंकी हमलों को लेकर संवेदना जताई और कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ जंग में भारत फ्रांस के साथ है।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से फोन पर बात की। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने यह जानकारी दी है। पीएमओ ने बताया कि वार्ता के दौरान प्रधानमंत्री ने फ्रांस में हुए आतंकी हमलों को लेकर संवेदना जताई और कहा कि आतंकवाद और उग्रवाद के खिलाफ जंग में भारत फ्रांस के साथ है।

दोनों नेताओं ने साझा हितों वाले द्विपक्षीय, क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी चर्चा की। इसमें कोविड-19 वैक्सीन की उपलब्धता और सामर्थ्य में सुधार, कोविड के बाद अर्थव्यवस्था में सुधार, हिंद-प्रशांत क्षेत्र में सहयोग, समुद्री सुरक्षा, रक्षा सहयोग, डिजिटल अर्थव्यवस्था, साइबर सुरक्षा और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे शामिल रहे।

Latest Videos

फ्रांस के राष्ट्रपति को दिया भारत आने का न्यौता 
वार्ता के दौरान दोनों नेताओं ने हाल के वर्षों में भारत और फ्रांस की रणनीतिक भागीदारी में आई गहराई और मजबूती पर संतुष्टि जताई। इसके साथ ही दोनों नेताओं ने कोविड-19 महामारी के बाद के समय में मिलकर काम करने पर सहमति जताई। प्रधानमंत्री ने स्थिति सामान्य होने के बाद मैक्रों को भारत आने का न्योता भी दिया।

Share this article
click me!

Latest Videos

नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk