पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति से फोन पर की बात, US के साथ सामरिक साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा

Published : Feb 09, 2021, 08:03 AM IST
पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति से फोन पर की बात, US के साथ सामरिक साझेदारी बढ़ाने पर चर्चा

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति बाइडेन को गर्मजोशी से बधाई दी। उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने पर हामी भरी।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन से फोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री ने राष्ट्रपति बाइडेन को गर्मजोशी से बधाई दी। उनके कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और भारत-अमेरिका रणनीतिक साझेदारी को आगे बढ़ाने के लिए उनके साथ मिलकर काम करने पर हामी भरी।

जो बाइडेन के राष्ट्रपति बनने के बाद पीएम मोदी के साथ ये उनकी पहली बातचीत थी। पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वे और जो बाइडेन सामरिक साझेदारी बनाने पर राजी हुए हैं।  

व्हाइट हाउस की तरफ से भी एक बयान जारी कर बताया गया कि दोनों नेताओं के बीच दोनों देशों में मजबूत संबंध स्थापित करने को लेकर चर्चा हुई। बाइडेन ने विश्वभर में लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रसार की बात कही और भारत के साथ व्यापक और मजबूत रिश्ते का खुद को हिमायती बताया। प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस समझौते के लिए पुन: प्रतिबद्ध होने के राष्ट्रपति बाइडेन के निर्णय का स्वागत किया।  

20 जनवरी को बाइडेन ने ली थी शपथ
जो बाइडेन ने 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ली थी। इसके बाद पीएम मोदी की जो बाइडेन से पहली बातचीत है। पीएम मोदी ने बाइडेन के शपथ के बाद ट्वीट कर उन्हें बधाई दी थी।

PREV

Recommended Stories

Pet Dog FIR Rule: अगर पालतू कुत्ते ने काटे तो मालिक पर होगी FIR? जानिए क्या है नया नियम
सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?