Watch Video: PM मोदी ने रामेश्वरम में लगाई डुबकी, कहा- 'मंदिर के कण-कण में शाश्वत शक्ति'

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश भर के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं। वे उन स्थानों पर भी जा रहे हैं, जहां कभी प्रभु राम के चरण पड़े थे।

 

PM Modi Rameshwaram. 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भगवान राम से जुड़े पौराणिक मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं। इसी क्रम में वे तमिलनाड के अरूलमिगु रामनाथ स्वामी मंदिर पहुंचे। यहां का वीडियो खुद पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है और इसे अविस्मरणीय पल बताया है।

पीएम मोदी ने शेयर किया वीडियो

Latest Videos

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर जाने का वीडियो शेयर किया और लिखा कि वे यह यात्रा कभी नहीं भूलेंगे। मंदिर कण-कण में शाश्वत भक्ति है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी रुद्राक्ष-माला पहने नजर आए और पहले रामेश्वरम के समुद्र तट पर जाकर डुबकी लगाई। वहां से वे नंगे पांव ही मंदिर पहुंचे फिर स्नान किया। फिर उन्होंने तमिलनाडु के प्राचीन शिव मंदिर रामनाथस्वामी मंदिर में प्रार्थना की। इस दौरान वे भक्ति में लीन नजर आए।

 

 

रामायण काल से मंदिर का संबंध

तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के रामेश्वरम द्वीप में स्थित शिव मंदिर का संबंध रामायण से भी है। क्योंकि यहां का शिव लिंग श्री राम द्वारा स्थापित किया गया था। भगवान राम और सीता देवी ने यहां प्रार्थना की थी। तिरुचिरापल्ली जिले के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी वायुसेना के हेलिकॉप्टर से यहां पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

21 जनवरी को अरिचल प्वाइंट का दौरा

रविवार सुबह 9:30 बजे प्रधानमंत्री मोदी ने अरिचल मुनाई पॉइंट का दौरा किया। अचिरल मुनाई प्वाइंट के बारे में कहा जाता है कि यहीं से राम सेतु का निर्माण हुआ था। इसके बाद सुबह 10:15 बजे वह श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर में पूजा और दर्शन का कार्यक्रम रहा। कोठंडारामा नाम का अर्थ धनुषधारी राम है। यह धनुषकोडी में स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि यहीं पर विभीषण पहली बार श्री राम से मिले थे और उनसे शरण मांगी थी। कुछ किंवदंतियां यह भी कहती हैं कि यही वह स्थान है जहां श्री राम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था।

यह भी पढ़ें

तमिलनाडुः भगवान श्री राम ने जहां की थी पूजा, उस रंगनाथस्वामी मंदिर में PM मोदी हुए भक्ती में लीन-सुनी कंब रामायण

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi