45 दिनों में 2500 करोड़ रुपए: जानें कैसे 10 करोड़ लोगों ने राम मंदिर निर्माण के लिए दिया दान?

अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व का सबसे बड़ा डोनेशन कैंपेन चलाया गया। यह कैंपेन सिर्फ 45 दिनों का था और इस दौरान 2500 करोड़ रुपए से ज्यादा की धनराशि इकट्ठा की गई।

 

Ram Mandir Construction. अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व का सबसे बड़ा डोनेशन कैंपेन चलाया गया है। यह अभियान 14 जनवरी 2021 से शुरू हुआ और 27 फरवरी 2021 को समाप्त हो गया। इन 45 दिनों में 2500 करोड़ रुपए से ज्यादा का धन इकट्ठा किया गया है। इस अभियान में देश-दुनिया के 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया और राम मंदिर के लिए खुलकर दान दिया। अब अयोध्या का भव्य राम मंदिर बनकर तैयार है, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा का अनुष्ठान जारी है। 22 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में यह कार्यक्रम पूरे विधि-विधान के साथ संपन्न होगा।

कैसे हुई राम मंदिर निर्माण की शुरूआत

Latest Videos

2019 में सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए ऐतिहासिक फैसला सुनाया। आजादी के बाद से ही अयोध्या में राम मंदिर-बाबरी मस्जिद का विवाद चल रहा था और सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद 7 दशक पुराने इस विवाद को खत्म किया गया। सुप्रीम कोर्ट ने फैसला दिया कि 2.77 एकड़ जमीन मंदिर ट्रस्ट को निर्माण के लिए दिया जाएगा। इसके अलावा 5 एकड़ जमीन मुस्लिम पक्ष को मस्जिद के निर्माण के लिए भी दिया गया। इस फैसले के बाद देश में खुशी की लहर दौड़ी और राम मंदिर के निर्माण का रास्ता साफ हुआ।

 

 

कितनी है राम मंदिर के निर्माण की अनुमानित लागत

राम मंदिर के निर्माण की अनुमानित लागत करीब 1800 करोड़ रुपए है। रिपोर्ट्स की मानें तो 5 फरवरी 2020 से 31 मार्च 2023 तक राम मंदिर के निर्माण मं करीब 900 करोड़ रुपए खर्च किए गए है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अगस्त 2020 को मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखी और तीन मंजिल के राम मंदिर निर्माण की शुरूआत की गई। 22 जनवरी को राम मंदिर में विराजमान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम भी पीएम मोदी की मौजूदगी में संपन्न कराया जाना है।

45 दिन में 2500 करोड़ जमा हुए

विश्व हिंदू परिषद के सेक्रेटरी और श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सचिव चंपत राय ने बताया कि श्री राम मंदिर निधि समर्पण के नाम से अभियान चलाया गया जिसमें 10 करोड़ से ज्यादा लोगों ने सिर्फ 45 दिन में ही 2500 करोड़ की राशि दान दी। इसमें गांव से लेकर शहर तक, प्रतिष्ठित लोगो से लेकर भिखारियों तक ने अपना योगदान दिया है। देश के सभी राज्यों ने राम मंदिर के लिए चंदा दिया है।

यह भी पढ़ें

Ayodhya Ram Mandir LIVE: प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान का 6ठां दिन...जानें आज के प्रमुख कार्यक्रम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh