नारायणसामी ने भरी सभा में राहुल गांधी के सामने बोला था झूठ, अब पीएम मोदी ने यूं खोली पोल

Published : Feb 25, 2021, 02:10 PM ISTUpdated : Feb 26, 2021, 10:17 AM IST
नारायणसामी ने भरी सभा में राहुल गांधी के सामने बोला था झूठ, अब पीएम मोदी ने यूं खोली पोल

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पुडुचेरी पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री नारायणसामी पर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं उन्होंने नारायणसामी के उस झूठ का भी जिक्र किया, जो उन्होंने राहुल गांधी के सामने भरी सभा में बोला था। 

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को पुडुचेरी पहुंचे। यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस और पुडुचेरी के पूर्व मुख्यमंत्री नारायणसामी पर जमकर निशाना साधा। इतना ही नहीं उन्होंने नारायणसामी के उस झूठ का भी जिक्र किया, जो उन्होंने राहुल गांधी के सामने भरी सभा में बोला था। 

पीएम मोदी ने नारायणसामी पर निशाना साधते हुए कहा, कुछ दिन पहले एक वीडियो को पूरे देश ने देखा। एक गरीब असहाय महिला तूफान और बाढ़ के वक्त लापरवाही के लिए पुडुचेरी सरकार और मुख्यमंत्री की शिकायत कर रही थी। हर कोई उस महिला की आंखों में दर्द देख सकता था। लेकिन सच्चाई बताने की बजाय पुडुचेरी के पूर्व सीएम ने गलत अनुवाद कर दिया। उन्होंने जनता और अपने नेता के सामने झूठ बोला। क्या ऐसी पार्टी जिसकी संस्कृति झूठ पर आधारित है, कभी लोगों की सेवा कर सकती है? 

 


क्या है मामला?
दरअसल, राहुल गांधी हाल ही में पुडुचेरी दौरे थे। तब नारायणसामी ने इस्तीफा नहीं दिया था। यहां राहुल गांधी लोगों से संवाद कर रहे थे। तभी एक महिला ने तमिल भाषा में नारायणसामी की शिकायत करते हुए कहा, हम समुद्र के पास रहते हैं। तूफान के वक्त किसी ने मदद नहीं की। इनसे पूछिए, ये नजदीक रहते हुए भी मदद के लिए नहीं आए थे। दरअसल, महिला तमिल में बोल रही थी। ऐसे में नारायण सामी ने तुरंत राहुल गांधी से कहा कि तूफान के वक्त हमने जो राहत दी, महिला उसी का जिक्र कर धन्यवाद कह रही है। 

राहुल गांधी के मंत्रालय वाले बयान पर भी बरसे पीएम मोदी
पीएम मोदी ने राहुल गांधी का नाम लिए बिना उन पर निशाना साधा। पीएम मोदी ने कहा, कांग्रेस झूठ बोलो और राज करो के हिसाब से काम करती है। उन्होंने कहा, कांग्रेस के नेता यहां आकर कहते हैं कि मत्स्य मंत्रालय बनाएंगे। लेकिन हमारी सरकार 2019 में ही मंत्रालय बना चुकी है। जो लोगों के लिए काम कर रहा है। कांग्रेस नेता यहां के लोगों को गुमराह करते हैं। 
 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला