पीएम मोदी ने यूके के पीएम बोरिस जॉनसन से की बात, भारत ने दिए यूक्रेन-रूस युद्ध विराम के लिए अहम सुझाव

दोनों देशों के राष्ट्र प्रमुखों ने टेलीफोनिक बातचीत में द्वपक्षीय हितों को लेकर चर्चा की और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के लिए आश्वस्त किया। साथ ही व्यापार, प्रौद्योगिकी, निवेश, रक्षा और सुरक्षा में सहयोग को और गहरा करने की क्षमता पर सहमति व्यक्त की।

नई दिल्ली। पीएम मोदी (PM Modi) और यूके के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन (UK Prime Minister Boris Johnson) ने मंगलवार की देर रात में टेलीफोनिक वार्ता की है। फोन कॉल पर दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों की हुई बातचीत के दौरान पीएम मोदी ने बोरिस जॉनसन को भारत आने का भी न्योता दिया है। इसके पहले दोनों देशों के राष्ट्र प्रमुखों ने यूक्रेन मुद्दे पर विस्तृत बातचीत की है और मानवीय सहायता के लिए हर संभव मदद का भी आश्वासन दिया है। 

पीएम मोदी ने यूक्रेन मुद्दे पर पुराने संकल्प दोहराए

Latest Videos

प्रधान मंत्री मोदी ने शत्रुता को समाप्त करने और बातचीत को आगे बढ़ाने के लिए कूटनीति के रास्ते पर लौटने के लिए भारत की लगातार अपील को दोहराया। उन्होंने समकालीन विश्व व्यवस्था के आधार के रूप में अंतरराष्ट्रीय कानून और सभी राज्यों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के संबंध में भारत के विश्वास पर जोर दिया। पीएम मोदी ने यूक्रेन में शांति स्थापना और युद्ध विराम के लिए दुनिया के अगुवा देशों से पहल करने की भी अपील की है। पीएम मोदी कुछ दिनों पूर्व ही रूस से भी बातचीत का मार्ग अपनाने की अपील कर चुके हैं।

इन मुद्दों पर भी दोनों नेताओं ने बातचीत की...

दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय हितों के मुद्दों पर भी चर्चा की है। दोनों देशों के बीच व्यापार, प्रौद्योगिकी, निवेश, रक्षा और सुरक्षा के अलावा लोगों से लोगों के संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और गहरा करने की क्षमता पर सहमति व्यक्त की। प्रधानमंत्री मोदी ने द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते पर चल रही वार्ता में सकारात्मक गति पर संतोष व्यक्त किया। उन्होंने पिछले साल दोनों नेताओं के बीच वर्चुअल समिट के दौरान अपनाए गए 'इंडिया-यूके रोडमैप 2030' को लागू करने में हुई प्रगति की भी सराहना की है।
प्रधान मंत्री ने आपसी सुविधा के अनुसार, जल्द से जल्द भारत में पीएम जॉनसन का स्वागत करने की अपनी इच्छा व्यक्त की।

यह भी पढ़ें:

World War II के चार नाजी कैंपों से जीवित बचे 96 साल के बुजुर्ग की रूसी हमले में मौत, फ्लैट में मारे गए बोरिस

मारियुपोल पर रूस ने कसा शिकंजा, दो सुपर पॉवरफुल बम गिराए, दो लाख से अधिक लोग हैं बंदरगाह शहर में फंसे

125 वर्षीय स्वामी शिवानंद की विनम्रता के कायल हुए पीएम मोदी-राष्ट्रपति भी, जानिए क्यों तोड़ना पड़ा दोनों को प्रोटोकॉल

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: रविशंकर प्रसाद ने भाजपा मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया | Baba Saheb |
ममता की अद्भुत मिसाल! बछड़े को बचाने के लिए कार के सामने खड़ी हुई गाय #Shorts
LIVE 🔴: कैथोलिक बिशप्स कॉन्फ्रेंस ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित क्रिसमस समारोह में पीएम मोदी का भाषण
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी