पीएम मोदी का रोमानिया के प्रधानमंत्री को thanks, यूक्रेन में फंसे भारतीयों को बिना वीजा निकालने में कर रहा मदद

पीएम मोदी ने यूक्रेन में जारी हिंसा और मानवीय संकट पर भी अपनी पीड़ा व्यक्त की और कहा कि दोनों देशों को बातचीत पुन: शुरू करके शांति स्थापना की ओर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के महत्व पर भी जोर दिया।

Asianet News Hindi | Published : Feb 28, 2022 5:18 PM IST / Updated: Feb 28 2022, 10:54 PM IST

नई दिल्ली। यूक्रेन में हो रहे युद्ध की वजह से फंसे भारतीयों को सुरक्षित निकालने के लिए पीएम मोदी ने सोमवार को रोमानिया के प्रधानमंत्री से बात की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने यूक्रेन से भारतीय नागरिकों को निकालने में रोमानिया सरकार द्वारा प्रदान की जा रही सहायता के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने भारतीयों को बिना वीजा के प्रवेश और निकासी की अनुमति की भी सराहना की है।

पीएमओ से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को रोमानिया के पीएम निकोले-इओनेल सियुको से टेलीफोनिक वार्ता की है। प्रधानमंत्री ने भारतीय नागरिकों को बिना वीजा के रोमानिया में प्रवेश करने और भारत से विशेष निकासी उड़ानों की अनुमति देने में रोमानिया के कदम की सराहना करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। पीएम मोदी ने बताया कि स्थानीय अधिकारियों के साथ समन्वय में अगले कुछ दिनों में भारतीय नागरिकों के निकासी प्रयासों की निगरानी के लिए नागरिक उड्डयन मंत्री, ज्योतिरादित्य सिंधिया को उनके विशेष दूत के रूप में तैनात रहेंगे। 

Latest Videos

पीएम मोदी ने एक दूसरे के सहयोग का वचन दोहराया

पीएम मोदी ने यूक्रेन में जारी हिंसा और मानवीय संकट पर भी अपनी पीड़ा व्यक्त की और कहा कि दोनों देशों को बातचीत पुन: शुरू करके शांति स्थापना की ओर अग्रसर होना चाहिए। उन्होंने राष्ट्रों की संप्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता का सम्मान करने के महत्व पर भी जोर दिया।

यह भी पढ़ें: नागरिक अधिकारों के उल्लंघन में रूस का Facebook पर सेंसरशिप की चाबुक, अमेरिकी दिग्गज कंपनी को बड़ा झटका

8 हजार भारतीयों ने छोड़ा यूक्रेन

भारत सरकार यूक्रेन से लोगों को निकालकर सुरक्षित लाने के लिए ऑपरेशन गंगा चला रही है। इसके तहत अब तक छह फ्लाइट से 1400 लोग भारत आ गए हैं। 8000 भारतीयों ने यूक्रेन छोड़ दिया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने सोमवार को कहा कि यूक्रेन से अभी तक छह फ्लाइट से 1400 लोग भारत लाए गए हैं। चार उड़ानें बुखारेस्ट (रोमानिया) से और दो उड़ानें बुडापेस्ट (हंगरी) से आ चुकी हैं। यूक्रेन की स्थिति चिंताजनक है। हम अपनी निकासी प्रक्रिया में तेजी लाने में सक्षम हैं। 

अरिंदम बागची ने कहा कि संघर्ष शुरू होने के बाद से लगभग 8000 भारतीय नागरिक यूक्रेन छोड़ चुके हैं। यूक्रेन की सीमा से लगे 4 देशों में विशेष दूत तैनात करने का निर्णय लिया गया है। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रोमानिया, किरेन रिजिजू स्लोवाक गणराज्य, हरदीपपुरी हंगरी और वीके सिंह पोलैंड जाएंगे। सभी मंत्री समन्वय और निकासी प्रक्रिया की निगरानी करेंगे।

यह भी पढ़ें:

यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद UNSC ने UNGA में स्पेशल इमरजेंसी मीटिंग, 4 दशक में पहली बार बुलाई बैठक

रूस की बमबारी के बीच यूक्रेन के प्रेसिडेंट जेलेंस्की ने सहयोगियों संग वीडियो बनाया, बोले-हम अपनी स्वतंत्रता के लिए लड़ेंगे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों