दीपावली के अवसर पर ट्रंप ने किया प्रधानमंत्री मोदी को कॉल, इन अहम मुद्दों पर हुई चर्चा

Published : Oct 22, 2025, 10:06 AM IST
PM Modi Thanks US President Trump

सार

PM Modi Thanks US President Trump: 21अक्टूबर को वाइट हाउस में डोनाल्ड ट्रंप ने दिवाली का त्योहार मनाया। समारोह में भारत के राजदूत विनय क्वात्रा और अमेरिकी-भारतीय समुदाय के लोग भी मौजूद थे। ट्रंप ने इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत की।

PM Modi Thanks US President Trump: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को वाइट हाउस में आयोजित दिवाली समारोह में हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने पारंपरिक दीया भी जलाया और भारतीय-अमेरिकी समुदाय के साथ त्योहार भी मनाया। इसी अवसर पर ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत की और उन्हें दिवाली की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने पीएम मोदी को एक महान व्यक्ति और अच्छा दोस्त बताया। उन्होंने फोन कॉल पर व्यापार और अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की। इसके जवाब में पीएम मोदी ने भी राष्ट्रपति ट्रंप को उनके फोन कॉल और दिवाली की शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद दिया।

पीएम मोदी ने किया ट्रंप का धन्यवाद

पीएम मोदी ने बुधवार सुबह एक्स पर एक पोस्ट में अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के फोन कॉल के बारे में जानकारी दी। उन्होंने लिखा, "राष्ट्रपति ट्रंप, आपके फोन कॉल और दिवाली की हार्दिक शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद। इस रोशनी के पर्व पर हमारे दो महान लोकतंत्र दुनिया को आशा की किरण दिखाते रहें और हर तरह के आतंकवाद के खिलाफ हमेशा एकजुट रहें।"

 


इन अहम मुद्दों पर हुई बातचीत

ट्रंप ने वाइट हाउस में आयोजित दिवाली समारोह में हिस्सा लिया। इस मौके पर उन्होंने सभी को दिवाली की बधाई और शुभकामनाएं दी। ट्रंप ने अपने प्रशासन के भारतीय-अमेरिकी सदस्यों और अन्य समुदाय के लोगों के साथ दीया भी जलाया। इसी दौरान उन्होंने पीएम मोदी से फोन पर हुई बातचीत का भी जिक्र किया। राष्ट्रपति ट्रंप ने मंगलवार को एक बयान में कहा, "मैं भारत के लोगों को दिवाली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। मैंने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की। हमारी बातचीत बहुत अच्छी रही। हमने व्यापार और कई अन्य मुद्दों पर चर्चा की, लेकिन मुख्य रूप से व्यापार संबंधी बातें हुईं।"

यह भी पढ़ें: एयरफोर्स रैंकिंग में चीन से आगे निकला भारत, चीनी मीडिया ने जताई नाराजगी, कहा- कागजों पर नहीं असली...

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बाबरी मस्जिद शिलान्यास: HC की चेतावनी के बाद भी TMC MLA के विवादित इवेंट की तैयारी
बेलडांगा में 70 लाख के मेगा मस्जिद इवेंट में सऊदी के काज़ी-TMC MLA का पावर शो या धार्मिक समारोह?