मोदी का 8.8.8 कनेक्शन, यूजर्स बोले- पीएम कहीं ये न कह दें, पाकिस्तान नहीं रहा

पीएम नरेंद्र मोदी आठवें महीने की आठ तारीख को देश को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। जानकारी ट्विटर पर साझा होते ही लोगों के फनी कमेंट आने लगे हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 8, 2019 10:52 AM IST / Updated: Aug 08 2019, 05:04 PM IST

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी आठवें महीने की आठ तारीख को देश को संबोधित करेंगे। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल से दी है। जानकारी ट्विटर पर साझा होते ही लोगों के फनी कमेंट आने लगे हैं। एक यूजर ने लिखा- पीएम मोदी रात में आएंगे और कहेंगे मित्रों अब पाकिस्तान नहीं रहा। यूजर ने इस कमेंट के साथ एक स्माइल भी शेयर की है। बता दें, प्रधानमंत्री धारा 370 हटाने के बाद राष्ट्र को संबोधित करेंगे। वे आर्टिकल 370 हटाने को लेकर और पुनर्गठन बिल पर सरकार की तरफ से पक्ष रख सकते हैं। कश्मीर को लेकर बड़ा ऐलान भी प्रधानमंत्री कर सकते हैं। पीएम मोदी आकाशवाणी के जरिए राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

 

पीएम मोदी के ट्वीट के बाद अदिति जोशी नाम की यूजर ने लिखा है- 'मोदी जी कही ये न कहदे भाइयों और बहनों पाकिस्तान नही रहा।'

श्रीकांत नाम के एक यूजर ने हैरानी जताते हुए लिखा है कि आठ महीने की आठ तारीख को आठ बजे देश को संबोधित करेंगे। 

आदर्श कुमार नाम के यूजर ने लिखा है - मित्रों हम पीओके लेने जा रहे हैं। 

ऋषि बागरी ने नाम के यूजर ने लिखा है- अगर मोदी जी आज यह कह दे की "किसी आतंकवादी को पकड़कर लाने पर कश्मीर में 4 कट्ठा जमीन दी जाएगी तो यकीन मानिए ... 24 घंटे में पूरा पाकिस्तान साफ कर देंगे।

एक यूजर ने मीम शेयर करते हुए लिखा - सुनने की क्षमता रखिए।  

Share this article
click me!