पीएम मोदी शनिवार को गांधीनगर की पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी के दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को  गांधीनगर के दीनदयाल पेट्रोलिय विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। वे यहां छात्रों को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे होगा। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 20, 2020 4:08 PM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को  गांधीनगर के दीनदयाल पेट्रोलिय विश्वविद्यालय के आठवें दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे। वे यहां छात्रों को भी संबोधित करेंगे। कार्यक्रम सुबह 11 बजे होगा। 

प्रधानमंत्री यूनिवर्सिटी में अनुसंधान, इनोवेशन और सीखने को बढ़ावा देने वाले विभिन्न केंद्रों का भी उद्घाटन करेंगे। पेट्रोलियम विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह के दौरान पीएम 2600 छात्रों को उनकी डिग्री और डिप्लोमा प्रदान करेंगे।

पीएम मोदी मोनोक्रिस्टलाइन सोलर फोटो वोल्टाइक पैनल के 45 मेगावाट के उत्पादन संयंत्र और जल प्रौद्योगिकी पर उत्कृष्ठता केन्द्र की आधारशिला रखेंगे। वहीं, दीक्षांत समारोह के दौरान पीएम मोदी पंडित दीनदयाल पेट्रोलियम यूनिवर्सिटी में 'अभिनव और उद्भवन केन्द्र' और 'खेल परिसर' का भी उद्घाटन करेंगे।

Share this article
click me!