Jobs: पीएम मोदी 51000 अप्वाइंटमेंट लेटर्स इस दिन बांटेंगे, जानिए पूरा डिटेल

Published : Aug 26, 2023, 07:51 PM ISTUpdated : Aug 27, 2023, 12:27 AM IST
PM Narendra Modi in Bengaluru

सार

बीएसएफ ने एक अधिकारिक बयान में कहा: पीएम नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। मुख्य आयोजनस्थल पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी रहेंगे।

नई दिल्ली। देश के 51 हजार नौजवानों को जॉब्स अप्वाइंटमेंट लेटर मिलने जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को सेलेक्ट हुए युवाओं को नौकरी के लिए अप्वाइंटमेंट लेटर्स का वितरण करेंगे। प्रधानमंत्री, वीडियो कांफ्रेंसिंग से युवाओं को संबोधित भी करेंगे। कार्यक्रम स्थल पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूद रहेंगे। पंजाब के जालंधर सहित 45 जगहों पर रोजगार मेले का आयोजन किया गया है। इन मेलों में युवाओं को नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।

बीएसएफ ने लगाया 45 जगहों पर रोजगार मेला

बीएसएफ ने एक अधिकारिक बयान में कहा: पीएम नरेंद्र मोदी 28 अगस्त को रोजगार मेले में नियुक्ति पत्रों का वितरण करेंगे। वह करीब 51 हजार अप्वाइंटमेंट लेटर्स को जारी करेंगे। मुख्य आयोजनस्थल पर केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी रहेंगे। बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने कहा कि केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी 28 अगस्त को पंजाब में नियुक्ति पत्र बांटेंगे।

नौकरियों के माध्यम से सशक्तिकरण

बीएसएफ पंजाब फ्रंटियर ने कहा कि नौकरियों के माध्यम से सशक्तिकरण किया जा रहा है। अप्वाइंटमेंट लेटर को जारी करने के लिए यह 8वां आयोजन है। बीएसएफ पंजाब ने बताया कि जालंधर सहित 45 रोज़गार मेलों का आयोजन किया गया है। जालंधर में हरदीप सिंह पुरी मौजूद रहेंगे। पीएम नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम को ऑनलाइन संबोधित करेंगे।

22 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग से बांटे गए थे 70 हजार से अधिक लेटर

इससे पहले पीएम मोदी ने 22 जुलाई को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 70 हजार से अधिक युवाओं को अप्वाइंटमेंट लेटर जारी किया था। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि 'आजादी का अमृत महोत्सव' के दौरान जब देश विकास के पथ पर काम कर रहा है, सरकारी कर्मचारी के रूप में काम करने का अवसर मिलना बहुत सम्मान की बात है। इस देश के लोगों ने भारत को एक विकसित देश बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने कहा कि अगले 25 साल भारत के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। आज हर विशेषज्ञ कह रहा है कि कुछ सालों में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा। इसका मतलब है कि रोजगार के अवसर और नागरिकों की प्रति व्यक्ति आय बढ़ेगी। बता दें कि यह रोजगार मेला देशभर में 44 जगहों पर आयोजित किया गया था।

यह भी पढ़ें:

ISRO का एक और बिग अपडेटः प्रज्ञान रोवर ने भेजा चंद्रमा की सतह का सबसे लेटेस्ट VIDEO

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

बिरयानी-चिप्स-दूध...कोई बिजनेस ना चला और बढ़ता गया कर्ज, परिवार के 3 लोगों ने किया सुसाइड
आसमान में बदल जाएगा फाइटर जेट का आकार, भारत ने वो किया जो दुनिया के चंद देश कर पाए हैं!