PM मोदी कल वाराणसी को देंगे करोड़ों की सौगात, कुल 37 प्रोजेक्ट्स का करेंगे उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को कल सुबह करोड़ों रुपये की सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वाराणसी में कुल 614 करोड़ रुपये की लागत वाले 37 नए प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ से वर्चुअल तौर पर जुड़ेंगे। 
 

नई दिल्‍ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी को कल सुबह करोड़ों रुपये की सौगात देने जा रहे हैं। पीएम मोदी सोमवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये वाराणसी में कुल 614 करोड़ रुपये की लागत वाले 37 नए प्रोजेक्ट्स का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी लखनऊ से वर्चुअल तौर पर जुड़ेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर पीएम मोदी ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि 'वाराणसी की विकास यात्रा में कल एक महत्वपूर्ण अध्याय जुड़ने वाला है। सुबह 10.30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करूंगा। इनमें कृषि एवं पर्यटन के साथ बुनियादी सुविधाओं से जुड़े अन्य प्रोजेक्ट भी शामिल हैं।'

इन प्रोजेक्‍ट्स का उद्घाटन करेंगे PM मोदी
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के महानगर अध्यक्ष विद्यासागर राय के मुताबिक, प्रधानमंत्री स्मार्ट सिटी योजना के तहत शहर के विकास के लिए कई प्रोजेक्ट्स का ऑनलाइन शिलान्यास करेंगे। राय ने बताया कि पीएम मोदी 20 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे। इन प्रोजेक्ट्स के अलावा सारनाथ पुरातात्विक खंडहर में लाइट एंड साउंड सिस्टम, 105 आंगनबाड़ी केंद्र व 101 आश्रय केंद्र के प्रोजेक्ट्स, गंगा प्रदूषण से जुड़ी नियंत्रण यूनिट, केंद्रीय कारागार की चारदीवारी, सीड स्टोर का शिलान्यास किया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीएम मोदी एयरपोर्ट पर बने दो एयरोब्रिज का भी उद्घाटन करेंगे।

9,000 करोड़ के पहले से चल रहे प्रोजेक्‍ट्स

आपको बता दें कि इस समय पीएम मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में करीब 9,000 करोड़ रुपये के 135 प्रोजेक्ट्स पर विकास कार्य चल रहे हैं। प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार इस संबंध में वाराणसी के कलेक्टर को इसकी सूचना दे दी गई है। बता दें कि वाराणसी जिला प्रशासन अब प्रधानमंत्री मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों में जुट गया है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE | अलविदा डॉ. मनमोहन सिंह जी | Last rites of former PM Dr. Manmohan Singh Ji | funeral
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: पंचतत्व में विलीन हुए मनमोहन सिंह, नम आंखों से दी गई विदाई
Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
Manmohan Singh Last Rites: अंतिम यात्रा पर मनमोहन सिंह, भावुक नजर आए लोग