
चंडीगढ़. बढ़ते प्रदूषण और कोरोना वायरस महामारी के बीच अब हरियाणा में दिवाली के दिन 2 घंटों के लिए पटाखे बेचे जाने के साथ फोड़े जा सकते हैं। इसकी इजाजत खुद हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने दी है। बता दें कि दिल्ली, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, ओडिशा और कर्नाटक के बाद हरियाणा सरकार ने भी शुक्रवार को दिवाली पर पटाखों पर बैन लगाने का फैसला किया था। लेकिन रविवार को सीएम ने कहा कि 'हमने बढ़ते प्रदूषण के मद्देनजर राज्य में दिवाली के दिन पटाखों पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था लेकिन अब हम इसमें 2 घंटे की छूट दे रहे हैं।
सीएम ने कहा कि प्रदूषण के साथ-साथ कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं, इसलिए हमें पटाखे के संबंध में कठोर निर्णय लेने होंगे। फिर भी, हम उन लोगों के लिए 2 घंटे की छूट दे रहे हैं जो पटाखे बेचना और उन्हें फोड़ना चाहते हैं। इन 2 घंटों के दौरान पटाखे बेच सकते हैं व्यापारी '
इससे पहले एनसीआर और पंचकूला में पटाखों पर लगा था बैन
इससे पहले हरियाणा सरकार ने एनसीआर और पंचकूला में पटाखों की बिक्री और इसके उत्पादन पर प्रतिबंध लगाने का फैसला किया था। इसके बाद इसे राज्य भर में प्रतिबंधित करने का फैसला किया गया था।' लेकिन अब सरकार द्वारा पटाखों को फोड़ने के लिए दो घंटों का समय दिया गया है।
एनजीटी ने 18 राज्यों को भेजे नोटिस
पटाखा बैन करने के मामले पर नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल भी सुनवाई कर रहा है। इस मामले में एनजीटी ने गुरुवार को सुनवाई की थी। इस दौरान पटाखा कंपनियों की एसोसिएशन ने कहा था कि पटाखा कंपनियों से 10 हजार लोग जुड़े हैं। बैन लगने से सब बेरोजगार हो जाएंगे। इस पर एनजीटी ने कहा था कि हम जीवन का जश्न मना सकते हैं मौत का नहीं। इस मामले में एनजीटी ने 18 राज्यों को नोटिस भी भेजा है। वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने एसओपी जारी कर पटाखे ना फोड़ने की अपील की है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.