PM Modi का सोशल मीडिया अकाउंट संभालेंगी महिलाएं, जानिए किन्हें मिलेगा ये मौका

Published : Feb 23, 2025, 01:56 PM IST
Prime Minister Narendra Modi (File photo/ANI)

सार

PM Modi: पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर अपना सोशल मीडिया अकाउंट महिलाओं को सौंपेंगे। जानिए कैसे आप भी इस पहल का हिस्सा बन सकते हैं।

PM Modi: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पीएम मोदी ने महिलाओं को खास तोहफ दिया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम में एक खास घोषणा करते हुए बताया कि अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वह अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स कुछ विशेष महिलाओं को सौंपेंगे।

8 मार्च को महिलाओं को अपना सोशल मीडिया सौपेंगे मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "आप किसी भी क्षेत्र में नजर डालें, तो महिलाओं का योगदान बेहद व्यापक और प्रभावशाली दिखाई देता है। इस बार, महिला दिवस पर मैं एक अनोखी पहल करने जा रहा हूं। इस अवसर पर मैं अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स—जैसे एक्स , इंस्टाग्राम और अन्य प्लेटफॉर्मदेश की कुछ प्रेरणादायक महिलाओं को सौंपूंगा।"

किसे मिलेगा ये मौका?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया कि 8 मार्च, अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर ऐसी महिलाएं, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल की हैं और अपनी एक अलग पहचान बनाई है, अपने अनुभव साझा करेंगी। मोदी ने कहा, "चाहे प्लेटफॉर्म मेरा होगा, लेकिन बात आपकी उपलब्धियों की होगी।" यह विशेष पहल उन महिलाओं को मंच देने के लिए है जिन्होंने समाज में बदलाव लाने और प्रेरणादायक कार्य करने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

यह भी पढ़ें: 'ट्रंप या मोदी बात करते हैं तो…' लेफ्ट पर बरसीं इटली की पीएम जियोर्जिया मेलोनी

कैसे बनें इस अवसर का हिस्सा?

अगर आप भी इस खास अवसर का हिस्सा बनना चाहते हैं तो सबसे पहले Namo App पर जाएं और वहां उपलब्ध फोरम में भाग लें। पीएम मोदी ने कहा, "आप मेरे एक्स और इंस्टाग्राम के जरिए भी Namo App पर जाकर इस पहल में शामिल हो सकते हैं और अपनी कहानी दुनिया तक पहुंचा सकते हैं।"

 

PREV

Recommended Stories

गोवा नाइटक्लब फायर ट्रेजेडी: 25 मौतें, CM ने बैठाई मजिस्ट्रेटी जांच-खुलेंगे कई चाैंकाने वाले राज
गोवा नाइटक्लब आग: 23 मौतें, 50 घायल-क्या यह सिर्फ हादसा था या जानबूझकर अनदेखी?