
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 सितंबर को सेमीकॉन इंडिया 2025 सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे। इस तीन दिन के कार्यक्रम का मकसद भारत में सेमीकंडक्टर उद्योग को बढ़ावा देना और देश को दुनिया में चिप्स बनाने, डिजाइन करने और रिसर्च का बड़ा केंद्र बनाना है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने बताया कि पीएम मोदी बुधवार को इस सम्मेलन में होने वाले सीईओ राउंडटेबल में भी शामिल होंगे।
इस सम्मेलन में सेमीकॉन इंडिया कार्यक्रम की प्रगति, सेमीकंडक्टर फैब और उन्नत पैकेजिंग परियोजनाओं पर खास बातचीत होगी। साथ ही, अनुसंधान और विकास, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस में नए विचार, निवेश के मौके और राज्य स्तर पर नीतियों के लागू होने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर भी चर्चा होगी। विशेषज्ञों का मानना है कि यह सम्मेलन भारत को तकनीकी क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक ले जाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा।
यह भी पढ़ें: क्या भारत में बनने जा रहा 5वीं पीढ़ी का लड़ाकू विमान Su-57? रूस पता कर रहा ये बात
कार्यक्रम में 20,750 से अधिक प्रतिभागियों के शामिल होने की उम्मीद है। इनमें 48 देशों से आए 2,500 से अधिक प्रतिनिधि भी शामिल होंगे, जो इस मंच पर अपने अनुभव और दृष्टिकोण साझा करेंगे। इससे न केवल भारत के सेमीकंडक्टर उद्योग को वैश्विक पहचान मिलेगी, बल्कि विदेशी निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा। बता दें कि सेमीकॉन इंडिया सम्मेलन की शुरुआत वर्ष 2022 में हुई थी। तब पहला आयोजन बेंगलुरु में हुआ, इसके बाद 2023 में गांधीनगर और 2024 में ग्रेटर नोएडा में सम्मेलन आयोजित किए गए। इन आयोजनों ने भारत की सेमीकंडक्टर नीति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मजबूती प्रदान की है।