पीएम मोदी अगले महीने करेंगे करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री ने दी जानकारी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने 8 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय खाद्य संसाधन मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस बात की पुष्टि की है।

बठिंडा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने 8 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर का उद्घाटन करेंगे। केंद्रीय खाद्य संसाधन मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने इस बात की पुष्टि की है। हरसिमरत कौर ने शनिवार को ट्वीट करके लिखा कि 8 नवंबर को इतिहास रचा जाएगा। गुरु नानक देवजी के आशीर्वाद से आखिरकार सिख पंथ को श्री करतारपुर साहिब के खुले दर्शन दीदार का सौभाग्य मिल रहा है।

पूरा हो चुका है काम 
भारत में करतारपुर कॉरिडोर का काम लगभग पूरा हो चुका है। और अब अगले महीने ही इसका उद्घाटन भी होना है, लेकिन पाकिस्तान की तरफ से इस काम में बहुत ज्यादा देरी हो रही है। कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान ने इस विषय पर बात की थी पर उद्घाटन की तारीख नहीं बताई थी।  

Latest Videos

क्यों जरूरी है करतारपुर कॉरिडोर 
करतारपुर कॉरिडोर पाकिस्तान के करतारपुर साहिब को गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा नानक मंदिर से जोड़ेगा। इससे भारतीय सिख तीर्थयात्रियों बिना वीजा के पाकिस्तान जाकर वहां दर्शन कर सकेंगे। इस दौरान बीच-बीच में यात्रियों के रुकने की भी व्यवस्था की गई है। 1539 में इसी जगह गुरु नानक देव ने अपने शरीर का त्याग किया था।  गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले ही इस कॉरिडोर का काम पूरा होने की उम्मीद है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
Kharmas 2024: दिसंबर में कब से लग रहे हैं खरमास ? बंद हो जाएंगे मांगलिक कार्य
Sambhal Jama Masjid: संभल में क्या है जामा मस्जिद सर्वे से जुड़ा विवाद? 10 प्वाइंट में समझें सबकुछ
जय भवानी' PM Modi बोले- महाराष्ट्र में सुशासन और विकास की जीत, झूठ-छल-फरेब की हुई हार
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute