PM मोदी ने शुरू की सी-प्लेन सेवा, 40 मिनट में 200 किमी की दूरी तय की; अहमदाबाद तक 1500 रु है किराया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पर हैं। पीएम मोदी ने शनिवार को सरदार पटेल की जयंती पर केवडिया में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर पहुंचकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। इसके बाद वे राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए।

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2020 11:01 PM IST / Updated: Oct 31 2020, 03:21 PM IST

गांधीनगर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात पर हैं। पीएम मोदी ने शनिवार को सरदार पटेल की जयंती पर केवडिया में सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' पर पहुंचकर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी। यहां केवडिया में पीएम मोदी ने देश की पहली सी प्लेन सेवा की भी शुरुआत की। प्रधानमंत्री मोदी ने सी-प्लेन से महज 40 मिनट में 200 किमी की दूरी (केवडिया से साबरमती) तय की। बताया जा रहा है कि केवडिया से अहमदाबाद तक का किराया 1500 रुपए होगा। 


पुलवामा को लेकर विपक्ष पर साधा निशाना
इससे पहले पीएम मोदी राष्ट्रीय एकता दिवस परेड में शामिल हुए। इस दौरान पीएम मोदी ने एक कार्यक्रम को भी संबोधित किया। पीएम मोदी ने कोरोना, पर्यटन, आतंकवाद, पुलवामा हमले और उस वक्त हुई राजनीति जैसे मुद्दों पर अपनी बात रखी। इस दौरान उन्होंने इशारों ही इशारों में पाकिस्तान और चीन पर भी हमला बोला।

पीएम ने कहा, आज यहां जब मैं अर्धसैनिक बलों की परेड देख रहा था, तो मन में एक और तस्वीर थी। ये तस्वीर थी पुलवामा हमले की। देश कभी भूल नहीं सकता कि जब अपने वीर बेटों के जाने से पूरा देश दुखी था, तब कुछ लोग उस दुख में शामिल नहीं थे। वो पुलवामा हमले में अपना राजनीतिक स्वार्थ देख रहे थे।

'देश ये कभी नहीं भूल सकता'
उन्होंने कहा, देश भूल नहीं सकता कि तब कैसी-कैसी बातें कहीं गईं, कैसे-कैसे बयान दिए गए। देश भूल नहीं सकता कि जब देश पर इतना बड़ा घाव लगा था, तब स्वार्थ और अहंकार से भरी भद्दी राजनीति कितने चरम पर थी।

पाकिस्तान के सहारे विपक्ष पर साधा निशाना
पीएम मोदी ने पाकिस्तान को लेकर इशारा करते हुए कहा, पिछले दिनों पड़ोसी देश से जो खबरें आईं हैं, जिस प्रकार वहां की संसद में सत्य स्वीकारा गया है, उसने इन लोगों के असली चेहरों को देश के सामने ला दिया है। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए, ये लोग किस हद तक जा सकते हैं, पुलवामा हमले के बाद की गई राजनीति, इसका बड़ा उदाहरण है। 

चीन-पाकिस्तान को दिया संदेश
पीएम मोदी ने कहा, आज भारत की भूमि पर नजर गड़ाने वालों को मुंहतोड़ जवाब मिल रहा है। आज का भारत सीमाओं पर सैकड़ों किलोमीटर लंबी सड़कें बना रहा है, दर्जनों ब्रिज, अनेक सुरंगें बना रहा है। अपनी संप्रभुता और सम्मान की रक्षा के लिए आज का भारत पूरी तरह तैयार है।

विपक्ष से किया आग्रह
पीएम ने कहा, मैं ऐसे राजनीतिक दलों से आग्रह करूंगा कि देश की सुरक्षा के हित में, हमारे सुरक्षाबलों के मनोबल के लिए, कृपा करके ऐसी राजनीति न करें, ऐसी चीजों से बचें। अपने स्वार्थ के लिए, जाने-अनजाने आप देशविरोधी ताकतों की हाथों में खेलकर, न आप देश का हित कर पाएंगे और न ही अपने दल का। हमें ये हमेशा याद रखना है कि हम सभी के लिए सर्वोच्च हित-देशहित है। जब हम सबका हित सोचेंगे, तभी हमारी भी प्रगति होगी, उन्नति होगी। 

'कुछ लोग आतंकवाद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए'
प्रधानमंत्री ने कहा, प्रगति के इन प्रयासों के बीच, कई ऐसी चुनौतियां भी हैं जिसका सामना आज भारत, और पूरा विश्व कर रहा है। बीते कुछ समय से दुनिया के अनेक देशों में जो हालात बने हैं। जिस तरह कुछ लोग आतंकवाद के समर्थन में खुलकर सामने आ गए हैं। वो आज वैश्विक चिंता का विषय है। 

पीएम ने कहा, आज के माहौल में, दुनिया के सभी देशों को, सभी सरकारों को, सभी पंथों को, आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होने की बहुत ज्यादा जरूरत है। शांति-भाईचारा और परस्पर आदर का भाव ही मानवता की सच्ची पहचान है। आतंकवाद-हिंसा से कभी भी, किसी का कल्याण नहीं हो सकता।

'सी-प्लेन सर्विस का भी विकल्प मिलेगा'
पीएम मोदी ने कहा, आज सरदार सरोवर से साबरमती रिवर फ्रंट तक सी-प्लेन सेवा का भी शुभारंभ होने जा रहा है। सरदार साहब के दर्शन के लिए, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को देखने के लिए देशवासियों को अब सी-प्लेन सर्विस का भी विकल्प मिलेगा। ये सारे प्रयास इस क्षेत्र में पर्यटन को भी बहुत ज्यादा बढ़ाने वाले हैं।

आज अद्भुत संयोग- पीएम
प्रधानमंत्री ने कहा, आज भी अद्भुत संयोग है कि आज ही वाल्मीकि जयंती भी है। आज हम भारत की जिस सांस्कृतिक एकता का दर्शन करते हैं, जिस भारत को अनुभव करते हैं, उसे और जीवंत और ऊर्जावान बनाने का काम सदियों पहले आदिकवि महर्षि वाल्मीकि ने ही किया था। 

'कोरोना पर क्या बोले पीएम मोदी'
पीएम ने कहा, देश ने संकट में सामर्थ्य दिखाया। एकता की ताकत ही आपदा से लड़ना सिखाती है। कोरोना संकट से पूरा देश एक साथ लड़ रहा है। कोरोना को लेकर पीएम ने कहा, ये आपदा अचानक आयी। इसने पूरे विश्व में मानव जीवन को प्रभावित किया है, हमारी गति को प्रभावित किया। लेकिन इस महामारी के सामने देश ने जिस तरह अपने सामूहिक सामर्थ्य को, अपनी सामूहिक इच्छाशक्ति को साबित किया वो अभूतपूर्व है। 

पीएम मोदी ने सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि


आज वे यहां कई परियोजनाओं की भी शुरुआत करेंगे। बता दें कि वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप के बाद पीएम की यह पहली गुजरात यात्रा है।

 

 

इससे पहले पीएम मोदी ने सरदार पटेल की जयंती पर शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा, राष्ट्रीय एकता और अखंडता के अग्रदूत लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी जन्म-जयंती पर विनम्र श्रद्धांजलि।
 


गुजरात पुलिस का एकता दिवस परेड का आयोजन

सरदार पटेल की जयंती पर पीएम द्वारा पुष्पांजलि अर्पित करने के मौके पर केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और गुजरात पुलिस द्वारा आयोजित एकता दिवस परेड का आयोजन किया गया है। यहां मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये सिविल सर्विस प्रोबेशनर्स के साथ बातचीत करेंगे।

सीप्लेन पर सवार होकर साबरमती पहुंचेंगे

पीएम केवडिया और अहमदाबाद को जोड़ने वाले सीप्लेन सेवा का उद्घाटन करेंगे। सरदार सरोवर बांध के पास एक झील में तैरता हुआ पानी का एयरोड्रम बनाया गया है। मोदी झील से सीप्लेन पर सवार हो कर साबरमती रिवरफ्रंट पर पहुंचेगे। 

पीएम मोदी का शनिवार का पूरा शेड्यूल
सुबह 6 बजे- आरोग्य वन में योग
31 अक्टूबर को एकता दिवस के मौके पर पीएम मोदी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि। 
7.30 बजे-  स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पूजा
8 बजे- एकता परेड
8.45 बजे- संबोधन
9 बजे- IAS-IPS से मुलाकात
2 बजे- सी प्लेन सर्विस की शुरुआत
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से साबरमती रीवरफ्रंट तक सी-प्लेन में सफर

जंगल सफारी का किया उद्घाटन 

इससे पहले पीएम मोदी ने 30 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के मौके पर नर्मदा जिले में केवडिया के पास 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' में उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इसके साथ ही पीएम मोदी पहली बार जंगल सफारी के नाम से प्रसिद्ध सरदार पटेल प्राणी उद्यान का उद्घाटन किया। इस उद्यान को 'स्टेच्यू ऑफ यूनिटी' के पास ही विकसित किया गया है। बता दें कि इस उद्यान में दुनिया भर से लाये गए जंगली जानवर और पक्षी हैं।

 


शुक्रवार को कैसा रहा प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम?

शुक्रवार की यात्रा के दौरान पीएम मोदी का अलग-अलग अंदाज देखने को मिला। पीएम मोदी ने सबसे पहले आरोग्य वन का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पूरे वन का चक्कर लगाया। आरोग्य वन में पीएम मोदी गोल्फ कार्ट में भी गए। उनके साथ गुजरात के राज्यपाल, सीएम भी मौजूद थे।

 


केवडिया में कई अन्य योजनाओं की शुरुआत की
 

 

Share this article
click me!