
लखनऊ. उत्तर प्रदेश के वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम पर आदर्श नरेंद्र दामोदर दास मोदी जन कल्याणकारी ट्रस्ट बनाकर फर्जीवाड़ा करने का मामला सामने आया है। सूत्रों के मुताबिक, फर्जीवाड़े के लिए ट्रस्ट को निबंधन कार्यालय में रजिस्टर्ड भी कराया गया था। हालांकि प्रकरण को लेकर उप निबंधक सदर द्वितीय हरीश चतुर्वेदी की तहरीर के आधार पर कैंट थाने में दस लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
14 जुलाई को हुआ था फर्जी पंजीयन
उप निबंधक सदर द्वितीय के मुताबिक, दुर्गाकुंड क्षेत्र के कबीर नगर निवासी अजय पांडेय ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम से जनकल्याणकारी ट्रस्ट बीती 14 जुलाई को पंजीकृत कराया था। इसके लिए अजय ने मई महीने में आवेदन किया था। इसके बाद कईं शिकायतें मिलने पर जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा के निर्देश पर कागजातों की जांच की गई तो अजय का फर्जीवाड़ा सामने आया। फिलहाल मामला सामने आने के बाद सभी के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य आरोपों में मुकदमा दर्ज कराया गया।
पुलिस की तलाश जारी
यूपी पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले में ट्रस्ट के अध्यक्ष कबीर नगर, दुर्गाकुंड निवासी अजय पांडेय व उसके चाचा बलिया जिले के बैरिया के रवींद्रनाथ पांडेय और दोस्त अर्दली बाजार निवासी शाहबाज खान को गिरफ्तार कर लिया है। इनके अलावा पुलिस अब अन्य सात नामजद आरोपियों की तलाश कर रही है। बता दें कि रवींद्रनाथ और शाहबाज ने खुद को पुलिस की पूछताछ में तथाकथित पत्रकार बताया।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.