स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्घाटन करेंगे और संबोधन देंगे।
नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi ) 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर 25 वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव (National Youth Festival ) का उद्घाटन करेंगे और संबोधन देंगे। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ( unioun minister Anurag Thakur) ने दी। जानकारी के मुताबिक, देशभर से करीब सात हजार और पुडुचेरी से करीब पांच सौ युवाओं के इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने की संभावना है। गौतरलब है कि कोरोना महामारी के चलते पिछले साल 24वें राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया गया था।
राष्ट्रीय युवा महोत्सव
राष्ट्रीय युवा महोत्सव का आयोजन हर वर्ष 12 से 16 जनवरी को किया जाता है। 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती है, जिसे राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है। राष्ट्रीय युवा महोत्सव का उद्देश्य देश के युवाओं को अपनी प्रतिभा का परिचय देने के लिए एक साथ एक मंच पर लाना है, जहां एक लघु भारत का निर्माण करते हुए युवा औपचारिक और अनौपचारिक रूप से अपनी सामाजिक और सांस्कृतिक विशिष्टता पर विचारों का आदान-प्रदान करते हैं। इसके माध्यम से राष्ट्रीय एकता, सांप्रदायिक सद्भाव, भाईचारे, साहस और हिम्मत की भावना को प्रोत्साहन देना है।
देश में 1985 के बाद हर साल मनाया जाता है राष्ट्रीय युवा दिवस
1984 में भारत सरकार ने इस दिन को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में घोषित किया था। वहीं 1985 के बाद से यह कार्यक्रम हर साल भारत में मनाया जाता है। स्वामी विवेकानंद दुनिया के सबसे प्रसिद्ध दार्शनिक या संत में से एक हैं।
यह भी पढ़ें- PAK की 'साजिश' नाकाम, तटरक्षक बल ने 10 पाकिस्तानियों को किया गिरफ्तार, नाव भी जब्त, जांच जारी
BJP सांसद वरुण गांधी हुए कोरोना पॉजिटिव, सोशल मीडिया पर दी जानकारी