
नई दिल्ली. दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को गुजरात में कच्छ के एक दिवसीय दौरे पर जाएंगे। पीएम मोदी कच्छ के कृषक समुदाय के अलावा गुजरात के सिख किसानों से भी मुलाकात करेंगे। आधिकारिक बयान के मुताबिक, प्रधानमंत्री कुछ परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे और कच्छ में धोरडो के किसानों और कलाकारों के साथ संवाद करेंगे।
मुख्य कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी कच्छ के किसानों के साथ चर्चा करेंगे। भारत-पाक सीमा के पास बसे सिख किसानों को प्रधानमंत्री से संवाद के लिए आंमत्रित किया गया है। कच्छ जिले की लखपत तालुका में और इसके आसपास मिलाकर करीब 5,000 सिख परिवार रहते हैं। आपको बता दें कि नए कृषि कानूनों के विरोध में हजारों किसान पिछले दो सप्ताह से भी अधिक समय से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
किसान आंदोलन को समाप्त करने के लिए कोशिशें जारी
राजधानी दिल्ली की सीमाओं पर बीते 20 दिनों से जारी किसान आंदोलन को समाप्त करने के लिए सरकार में सोमवार को दिनभर माथापच्ची चली। बैठकों के कई दौर हुए और सरकार किसानों को भेजे अपने प्रस्ताव पर जवाब का इंतजार करती रही। गृह मंत्री अमित शाह ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की, जिसमें कानूनों में बदलाव और किसानों की बातों को मानने के मुद्दों के साथ आंदोलन की समीक्षा भी की गई। इस बीच सरकार देश के विभिन्न राज्यों के किसानों का कृषि कानूनों के पक्ष में समर्थन जुटाती भी दिखी। छह राज्यों के 10 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की और कृषि कानूनों का समर्थन किया।
रक्षामंत्री ने की पंजाब के बीजेपी नेताओं के साथ बातचीत
पंजाब भाजपा के नेताओं ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के साथ बैठक की। प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी शर्मा, केंद्रीय मंत्री सोम प्रकाश, पंजाब के संगठन मंत्री इस बैठक में मौजूद रहे। इसके पहले इन नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। हरियाणा के कुछ सांसदों विधायकों ने भी मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर से मुलाकात की है। सूत्रों के अनुसार राजनाथ सिंह भरतीय किसान यूनियन के विभिन्न नेताओं के लगातार संपर्क में है और समाधान की कोशिशों में जुटे हुए है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.