
PM Modi RSS: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नई दिल्ली में आयोजित आरएसएस के शताब्दी समारोह में शामिल हुए। इस मौके पर उन्होंने कहा कि आजादी के बाद कई बार संघ को दबाने की कोशिश की गई, लेकिन संघ वटवृक्ष की तरह हमेशा मज़बूती से खड़ा रहा। डॉक्टर आंबेडकर इंटरनेशनल सेंटर में हुए इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी ने एक विशेष डाक टिकट और स्मारक सिक्का भी जारी किया।
अपने संबोधन में पीएम मोदी ने कहा कि संघ के स्वयंसेवकों ने हर आपदा और संकट की घड़ी में देश की सेवा की है। कोरोना काल में भी उन्होंने लोगों की मदद की और हमेशा छुआछूत तथा भेदभाव के खिलाफ खड़े रहे। उन्होंने कहा कि संघ की विचारधारा सभी को समान मानने की है न कोई बड़ा है और न कोई छोटा। इस मौके पर प्रधानमंत्री ने देशवासियों को नवरात्रि की शुभकामनाएं भी दीं। उन्होंने कहा, “आज महानवमी है और यह देवी सिद्धिदात्री का दिन है। कल विजयादशमी का पर्व है, जो अन्याय पर न्याय, असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश की विजय का प्रतीक है। विजयादशमी भारतीय संस्कृति और आस्था का अमर संदेश है।”
इसके अलावा पीएम मोदी ने कहा, “विजयादशमी भारतीय संस्कृति के विचार और विश्वास का कालजयी उद्घोष है। यह पर्व अन्याय पर न्याय और असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है। ऐसे महान अवसर पर ही 100 वर्ष पहले राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना हुई थी। यह कोई साधारण संयोग नहीं था, बल्कि हजारों वर्षों से चली आ रही उस परंपरा का पुनर्जागरण था, जिसमें राष्ट्र चेतना समय-समय पर युग की चुनौतियों का सामना करने के लिए नए रूपों में प्रकट होती रही है। आज के दौर में संघ उसी अनादि राष्ट्र चेतना का पुण्य अवतार है।”
यह भी पढ़ें: Rule Changing from 1 October: 1 अक्टूबर से बदल जाएंगे कई नियम, रेलवे टिकट बुकिंग से लेकर UPI पेमेंट तक होंगे ये बड़े बदलाव
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “हमारी पीढ़ी के स्वयंसेवकों का यह सौभाग्य है कि हमें संघ के 100 वर्ष पूरे होने जैसा महान अवसर देखने को मिल रहा है। इस मौके पर मैं राष्ट्रसेवा को समर्पित लाखों-करोड़ों स्वयंसेवकों को शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। साथ ही संघ के संस्थापक और हमारे आदर्श परम पूज्य डॉ. हेडगेवार जी को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।” उन्होंने आगे कहा, “संघ की 100 साल की इस गौरवपूर्ण यात्रा की याद में भारत सरकार ने आज एक विशेष डाक टिकट और स्मृति सिक्का जारी किया है। 100 रुपये के इस सिक्के पर एक ओर राष्ट्रीय प्रतीक अंकित है और दूसरी ओर सिंह के साथ वरद मुद्रा में भारत माता की भव्य छवि बनी है।”
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.