Rule Changing from 1 October: हर महीने की पहली तारीख से कुछ नए नियम लागू होते हैं या पुराने नियमों में बदलाव किया जाता है। इसी तरह 1 अक्टूबर से भी कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। ऐसे में त्योहार से पहले इन नियमों की जानकारी रखना बेहद जरूरी है।
Rule Changing from 1 October: महीने की शुरुआत के साथ ही कई बड़े बदलाव लागू हो गए हैं। इन बदलावों का सीधा असर आम लोगों की रोजमर्रा की जिंदगी और पैसों की प्लानिंग पर पड़ेगा। इसमें यूपीआई पेमेंट, रेलवे टिकट बुकिंग, ऑनलाइन गेमिंग, ब्याज दरों और पेंशन योजनाओं तक कई नियम शामिल हैं।
LPG सिलेंडर की कीमतों में हो सकता है बदलाव
1 अक्टूबर से LPG सिलेंडर की कीमतों में बदलाव हो सकता है। हर महीने की तरह इस बार भी ऑयल कंपनियां LPG, CNG और जेट फ्यूल के दामों में बदलाव करती है। हाल के महीनों में कंपनियों ने केवल कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया है, जबकि घरेलू सिलेंडर के रेट्स पहले जैसे ही बने हुए हैं। दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई जैसे बड़े शहरों में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतें 8 अप्रैल 2025 से अब तक कोई चेंज नहीं हुआ।
5 लाख रुपये तक किया जा सकेगा लेन-देन
अब UPI से एक बार में 5 लाख रुपये तक ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा। पहले इसकी सीमा सिर्फ 1 लाख रुपये थी। इस बदलाव से रियल एस्टेट, ई-कॉमर्स और बिज़नेस से जुड़े बड़े लेन-देन करना आसान हो जाएगा। इसके अलावा अब UPI ऑटो-पे की सुविधा भी शुरू होगी। यानी सब्सक्रिप्शन, बिजली-पानी जैसे बिल या अन्य सेवाओं का पेमेंट अपने-आप तय तारीख पर हो जाएगा। हर बार ऑटो-डेबिट होने से पहले आपको नोटिफिकेशन मिलेगा और जरूरत पड़ने पर आप इसे बदल या रद्द भी कर सकते हैं।
रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम बदले
अब रेलवे ने टिकट बुकिंग के नियम बदल दिए हैं। नए नियम के मुताबिक, जब भी रिजर्वेशन खुलेगा तो पहले 15 मिनट तक केवल वही लोग ऑनलाइन टिकट बुक कर पाएंगे जिनका आधार कार्ड वेरिफाइड होगा। ह नया नियम 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा।
गेम खेलने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल होनी जरूरी
अब सभी ऑनलाइन गेमिंग प्लेटफॉर्म्स को MeitY से वैध लाइसेंस लेना होगा। इसका मकसद गेमिंग को सुरक्षित और पारदर्शी बनाना और धोखाधड़ी रोकना है। साथ ही, अब ऑनलाइन रियल-मनी गेम खेलने के लिए न्यूनतम उम्र 18 साल होनी जरूरी है।
RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक होगी
1 अक्टूबर को भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति की बैठक होगी। इस बैठक में रेपो रेट और अन्य वित्तीय फैसलों की घोषणा की जाएगी। अगर रेपो रेट कम होता है, तो होम लोन और कार लोन की ब्याज दरें घट सकती हैं, जिससे आपकी मासिक EMI कम हो सकती है।
यह भी पढ़ें: Tamil Nadu Stampede: विजय ने भगदड़ के लिए स्टालिन को जिम्मेदार ठहराया, बोले-बदला लेना है तो मुझे पकड़ो
स्पीड पोस्ट सेवा में बदलाव
डाक विभाग ने 1 अक्टूबर 2025 से स्पीड पोस्ट सेवा में बदलाव कर दिए हैं। अब कुछ इलाकों में पोस्ट भेजने का शुल्क बढ़ा दिया गया है, जबकि कुछ जगहों पर इसे कम किया गया है। इसके साथ ही नई सुविधाएं भी शुरू की गई हैं, जैसे ओटीपी के जरिए सुरक्षित डिलीवरी, रियल टाइम ट्रैकिंग, ऑनलाइन बुकिंग और भुगतान, एसएमएस नोटिफिकेशन और यूजर रजिस्ट्रेशन। छात्रों को 10% और नए थोक ग्राहकों को 5% की छूट भी मिलेगी।
अक्टूबर महीने में बैंकों में छुट्टियों की भरमार
अक्टूबर की शुरुआत दुर्गा पूजा की छुट्टी से होगी और फिर पूरे महीने में महात्मा गांधी जयंती, दशहरा, लक्ष्मी पूजा, महर्षि वाल्मीकि जयंती, करवा चौथ, दिवाली जैसे बड़े त्योहार आएंगे। ऐसे में अक्टूबर में बैंकों में छुट्टियों की भरमार रहेगी। इसलिए बैंक जाने से पहले RBI की तरफ से जारी की गई छुट्टियों की लिस्ट देख लेना जरूरी है, ताकि आप बैंक जाकर अपना समय न गंवाएं।
