Tamil Nadu Elections: एक्टर विजय ने करूर में मची भगदड़ के पीछे राजनीतिक साजिश की ओर इशारा किया है। वीडियो मैसेज में उन्होंने सीएम स्टालिन से कहा कि बदला लेना चाहते हैं तो मुझसे लीजिए। मेरे साथ जो करना है कर लीजिए।

Karur Stampede: एक्टर और TVK (Tamilaga Vettri Kazhagam) प्रमुख विजय ने वीडियो मैसेज जारी कर करूर में मची भगदड़ के लिए तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन को जिम्मेदार ठहराया है। 27 सितंबर को करूर में विजय की रैली में भगदड़ मची थी। इसके चलते 41 लोगों की मौत हुई है। तमिलनाडु में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले विजय चुनाव प्रचार के लिए रैली कर रहे हैं।

भगदड़ के बाद विजय ने अपना पहला वीडियो बयान जारी किया है। उन्होंने हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया। इसके साथ ही इस घटना पर चल रहे राजनीतिक विवाद पर बात की। अपने वीडियो मैसेज में विजय ने कहा,

मैंने अपने जीवन में ऐसी दर्दनाक स्थिति का सामना नहीं किया। मेरा दिल दुख रहा है। बस दिल में दर्द है। लोग प्रचार अभियान में मुझसे मिलने आए। लोगों ने जो प्यार और स्नेह मुझ पर दिखाया है, उसके लिए मैं हमेशा आभारी हूं। लोगों की सुरक्षा से कोई समझौता न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए मैंने राजनीति को किनारे रखकर लोगों के लिए सुरक्षित जगह चुनी और पुलिस विभाग से अनुरोध किया। लेकिन जो नहीं होना चाहिए था, वह हो गया।

Scroll to load tweet…

एक्टर से नेता बने विजय ने कहा, "मैं भी इंसान हूं। जब इतने सारे लोग प्रभावित हुए तो मैं उन्हें छोड़कर वापस कैसे आ सकता हूं? मैं इसलिए नहीं गया क्योंकि मैं यह तय करना चाहता था कि फिर कोई अप्रिय घटना न हो।"

विजय बोले- सीएम साहब बदला लेना है तो मुझसे लो

विजय ने कहा, "हमने कुछ भी गलत नहीं किया। पार्टी के नेता, दोस्त और सोशल मीडिया यूजर्स के खिलाफ FIR दर्ज कराए जा रहे हैं। सीएम साहब, अगर आपका बदला लेने का इरादा है तो मेरे साथ कुछ भी कर लीजिए। उन्हें हाथ मत लगाइए। मैं या तो घर पर रहूंगा या अपने दफ्तर में। मेरे साथ जो चाहे कर लीजिए।"

भगदड़ के पीछे राजनीतिक साजिश की ओर इशारा करते हुए विजय ने कहा, "हमने 5 जिलों में प्रचार किया, तो करूर में ऐसा क्यों हुआ? यह कैसे हुआ? लोग सच्चाई जानते हैं और सब कुछ देख रहे हैं।"

यह भी पढ़ें- Tamil Nadu Stampede: जानबूझकर देरी से आए, बिना अनुमति किया रोड शो, विजय पर लगें गंभीर आरोप

उन्होंने कहा, "हमें जो जगह दी गई थी, वहीं से हमने अपनी बात रखी। वे सब कुछ देख रहे हैं। जब मैंने करूर के लोगों को सच उगलते (सोशल मीडिया क्लिप्स) देखा, तो मुझे लगा जैसे ईश्वर सच बोलने के लिए धरती पर उतर आए हों। मुझे पूरा विश्वास है कि सच जल्द ही सामने आएगा।"

यह भी पढ़ें- Tamilnadu Karur Rally Tragedy: सुबह से बिना खाए-पीए फेवरेट एक्टर का इंतजार करते रहे लोग, अफरा-तफरी में मची त्रासदी, टीवीके नेताओं पर केस दर्ज