गुजरात दौरा: PM ने केवडिया में जंगल सफारी का उद्घाटन किया, 2 दिन में 17 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे

पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं। शुक्रवार की सुबह गांंधीनगर पहुंचने के बाद उन्होंने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद केवडिया के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी ने केवडिया में पांच लाख से अधिक औषधियों वाले आरोग्य वन की शुरुआत की। दो दिन में पीएम मोदी 17 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।

Asianet News Hindi | Published : Oct 30, 2020 3:35 AM IST / Updated: Oct 30 2020, 04:32 PM IST

नई दिल्ली. पीएम मोदी दो दिवसीय दौरे पर गुजरात में हैं। शुक्रवार की सुबह गांंधीनगर पहुंचने के बाद उन्होंने गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद केवडिया के लिए रवाना हो गए। पीएम मोदी ने केवडिया में पांच लाख से अधिक औषधियों वाले आरोग्य वन की शुरुआत की। इसके बाद पीएम मोदी ने केवडिया में सरदार पटेल प्राणी उद्यान (जंगल सफारी) का उद्घाटन किया। दो दिन में पीएम मोदी 17 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन करेंगे।

Latest Videos

 

पीएम मोदी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर भी जाएंगे। दौरे से पहले  गुरुवार को स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर मौजूद सभी लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। हर 48 घंटे में सभी सुरक्षाकर्मी, सफाईकर्मी और आयोजनकर्ताओं के टेस्ट किए जा रहे हैं।  

17 एकड़ में फैला है आरोग्य वन

नर्मदा जिले के केवडिया में 17 एकड़ भूमि पर फैले आरोग्य वन का पीएम मोदी ने उद्घाटन किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट है। इस पार्क पर काम दिसंबर 2018 में शुरू हुआ। राज्य के वन विभाग द्वारा एक साल में काम को पूरा कर लिया गया। आरोग्य वन में वृक्षारोपण कर कई प्रकार के पौधों को विकसित किया गया है जो स्वास्थ्य से जुड़ी औषधियों को बनाने के काम आते हैं। पार्क का एक मुख्य आकर्षण औषध मानव है, जो  पौधों और झाड़ियों का इस्तेमाल कर बनाया गया है। इसके हर अंग एक औषधीय पौधे का प्रतिनिधित्व करता है।  

 

इन योजनाओं की शुरुआत करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी का शुक्रवार का पूरा शेड्यूल
 

पीएम मोदी का शनिवार का पूरा शेड्यूल
31 अक्टूबर को एकता दिवस के मौके पर पीएम मोदी सरदार पटेल को श्रद्धांजलि देंगे। 
सुबह 6 बजे- आरोग्य वन में योग
7.30 बजे-  स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर पूजा
8 बजे- एकता परेड
8.45 बजे- संबोधन
9 बजे- IAS-IPS से मुलाकात
2 बजे- सी प्लेन सर्विस की शुरुआत
स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से साबरमती रीवरफ्रंट तक सी-प्लेन में सफर

Share this article
click me!

Latest Videos

Iran Attack on Israel: इजराइल के सामने बड़ी मुश्किल, ईरान के ये 7 'प्यादे' बढ़ा रहे हैं टेंशन
मुजफ्फरपुर में पानी के बीच एयरफोर्स का हेलीकॉप्टर क्रैश, देखें हादसे के बाद का पहला वीडियो
Congress LIVE: श्रीमती प्रियंका गांधी जी ने हरियाणा के जुलाना में जनता को संबोधित किया।
ईरान के किस नेता को अब मौत की नींद सुलाने जा रहा इजराइल, ये है वो नाम
लटकती तोंद हफ्तों में हो जाएगी अंदर, करें ये आसान उपाय #Shorts #GreenCoffee