पीएम मोदी ने हैदराबाद को बताया भाग्यनगर, जानें उनके भाषण की 5 बड़ी बातें

Published : Jul 03, 2022, 06:18 PM IST
पीएम मोदी ने हैदराबाद को बताया भाग्यनगर, जानें उनके भाषण की 5 बड़ी बातें

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हैदराबाद में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने हैदराबाद को 'भाग्यनगर' बताया। उन्होंने कहा कि भाग्यनगर में ही सरदार पटेल ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का नारा दिया था। अब हमें इसे आगे बढ़ाना है। 

हैदराबाद। पीएम मोदी ने रविवार को हैदराबाद में आयोजित भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में हैदराबाद को 'भाग्यनगर' बताया। उन्होंने कहा कि भाग्यनगर में ही सरदार पटेल ने 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' का नारा दिया था। हमारी पार्टी का नारा भी यही है। हमें तुष्टिकरण खत्म कर तृप्तिकरण का मार्ग अपनाना है। हैदराबाद में दो दिन चली भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के समापन अवसर पर पीएम मोदी ने और क्या-क्या कहा, जानते हैं उनके भाषण की 5 बड़ी बातें। 

1- इन 7 चीजों को लेकर आगे बढ़ना चाहिए :  
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा प्रो पीपुल, प्रो एक्टिव = गुड गवर्नेंस। उन्होंने कहा- हम अब सत्ता में हैं, संघर्ष नहीं कर रहें हैं। मोदी ने कहा कि इन सात शब्दों को हमेशा सामाजिक जीवन में लेकर आगे बढ़ना चाहिए। ये हैं- सेवा भाव, संतुलन, संयम, सकारात्मकता, समन्वय, संवाद और संवेदना। 

2- हमारी सोच लोकतांत्रिक : 
पीएम मोदी ने अपने भाषण में कहा- हमारी सोच लोकतांत्रिक है। कई राज्यों में हमारे कार्यकर्ता बिना सत्ता के अच्छा काम कर रहे हैं। बंगाल, केरल तेलंगाना में ऐसा हो रहा है। मोदी ने आगे कहा कि जब पीएम ने म्यूजियम बनाया तो सभी पीएम को वहां जगह दी गई। ऐसे पीएम को भी जिन्होंने हम पर अत्याचार किए। 

3- तुष्टिकरण खत्म कर तृप्तिकरण का रास्ता अपनाना : 
पीएम मोदी ने अपने उद्बोधन में कहा- तुष्टिकरण खत्म कर हमें तृप्तिकरण की ओर बढ़ना होगा। मैं पार्टी के सदस्यों से अपील करता हूं कि वो 'स्नेह यात्रा' निकालें और समाज के सभी वर्गों तक पहुंचने का प्रयास करें। 

4- परिवारवाद से उकता चुका है देश :  
मोदी ने कहा- देश परिवारवाद से अब पूरी तरह ऊब चुका है। ऐसे दलों के लिए अब टिक पाना बेहद कठिन है। हमें युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करते हुए उन्हें आगे लाने की जरूरत है। जो हमारी लोकतांत्रिक परंपरा पर सवाल खड़े करते हैं उनकी अपनी क्या हालत है, इस पर विचार करें। 

5- हैदराबाद भाग्यनगर है : 
पीएम मोदी ने कहा- लौहपुरुष सरदार पटेल ने हैदराबाद में एक भारत की नींव रखी थी। अब इसे आगे ले जाने की जिम्मेदारी हम सब के कंधों पर है। हैदराबाद भाग्यनगर है, जो हम सभी के लिए बहुत अहमियत रखता है। 

ये भी देखें : 

भारत में लंबे समय तक शासन करने वाली पार्टियों के पतन का मजाक नहीं बनाएं, सीख लें: पीएम मोदी
  

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Read more Articles on

Recommended Stories

मकर संक्रांति: कहीं गर्दन की हड्डी रेती तो कहीं काटी नस, चाइनीज मांझे की बेरहमी से कांप उठेगा कलेजा
Ariha Shah Case: साढ़े 4 साल से Germany में फंसी मासूम, मौसी ने बताया क्या है पूरा मामला