25 दिसंबर को 9 करोड़ किसानों के खाते में 18,000 करोड़ रु भेजेंगे पीएम मोदी, संवाद भी करेंगे

कृषि कानूनों के विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को किसानों से संवाद करेंगे। इस दौरान वे पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 9 करोड़ किसानों के खाते में 18,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर भी करेंगे। 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस होता है।

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2020 10:56 AM IST

नई दिल्ली. कृषि कानूनों के विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 दिसंबर को किसानों से संवाद करेंगे। इस दौरान वे पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम के तहत 9 करोड़ किसानों के खाते में 18,000 करोड़ रुपए ट्रांसफर भी करेंगे। 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस होता है। इस मौके पर पीएम किसान सम्मान निधि स्कीम की 7वीं किस्त जारी की जाएगी। 

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत मोदी सरकार देश के किसानों को सालाना 6,000 रुपए मुहैया कराती है। सरकार ये 6,000 रुपए साल भर में 3 किस्तों में देती है। 4 महीने में एक किस्त आती है। मोदी इस योजना के तहत अब तक 6  किस्त जारी कर चुकी है। 

अब तक 11.41 करोड़ किसानों को मिल चुका लाभ
इस योजना के तहत 11.41 करोड़ किसानों को लाभ मिला है। 

किस्तसमयकितने किसानों को मिला लाभ
पहलीदिसंबर-मार्च 20183,16,01,224
दूसरी        अप्रैल-जुलाई 20196,63,16,797  
तीसरीअगस्त-नवंबर 20198,75,72,395
चौथीदिसंबर-मार्च   20198,94,52,175
पांचवींअप्रैल-जुलाई  202010,46,07,698
छठवींअगस्त- नवंबर 2020    10,03,75,413

                        

Share this article
click me!