प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की अपने दो दिवसीय यात्रा में अबू धाबी में मंदिर के उद्घाटन से पहले वो UAE में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन को संबोधित किया।
PM नरेंद्र मोदी। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की अपने दो दिवसीय यात्रा पर गए हुए हैं। पीएम मोदी ने यात्रा के दूसरे दिन यानी बुधवार (14 फरवरी) को UAE में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन-2024 को संबोधित किया। सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दुनिया को भ्रष्टाचार मुक्त सरकारों की जरूरत है। दुनिया में 21वीं शताब्दी में कई तरह के चुनौती आ रही है। इनमें फूड सिक्योरिटी, शिक्षा, टेक्नोलॉजी शामिल है। बता दें कि 14 फरवरी को मोदी की UAE के यात्रा का आखिरी दिन है। आज ही वो BAPS हिंदू मंदिर का भी उद्घाटन करेंगे।
पीएम मोदी ने विश्व सरकार शिखर सम्मेलन-2024 में दुनिया के बदलते परिवेश पर जोर देते हुए कहा कि दुनिया को ऐसी सरकार की जरूरत है जो स्मार्ट हो, भ्रष्टाचार मुक्त हो। उन्होंने पर्यावरण पर भी सबका ध्यान खींचा। उन्होंने कहा कि हमें आज के वक्त में ऐसे पर्यावरण की जरूरत है, जो क्लीन हो। पीएम मोदी ने कोविड के बाद वाले फेज पर भी बात की। उन्होंने भारत सरकार के सफलता के बारे में सम्मेलन में मौजूद लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा,"कोविड की बाद दुनिया भर के लोगों का भरोसा अपनी सरकारों पर कम हुआ है। हालांकि, इस दौरान भारत में इसका उल्टा हुआ है। कोविड के बाद भारतीय जनता का भरोसा हमारी सरकार पर बढ़ा है"।
विश्व सरकार शिखर सम्मेलन में PM मोदी के स्पीच से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें
ये भी पढ़ें: PM Modi UAE visit: आज PM मोदी के UAE दौरे का दूसरा दिन, कब और कौन से कार्यक्रम में होंगे शामिल, जानें सबकुछ