इस वक्त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE के दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। इस दौरान वो UAE में कई कार्यक्रमों में भाग लेने वाले हैं।
पीएम मोदी। इस वक्त देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी UAE के दौरे पर हैं। आज उनके दौरे का दूसरा दिन है। इस दौरान वो UAE में कई कार्यक्रमों में भाग लेने वाले हैं। इसको लेकर टाइम शेड्यूल जारी कर दिया गया है। इस दौरान वो स्थानीय समयानुसार 11 बजे द्विपक्षीय बैठक में भाग लेंगे। इसके बाद 11 बजकर 40 मिनट में संयुक्त अरब अमीरात के उपराष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे। 12 बजकर 10 मिनट में भारत मार्ट का वर्चुअल लॉन्च करेंगे। 12 बजकर 20 मिनट में विश्व सरकार शिखर सम्मेलन-2024 को प्रधानमंत्री मोदी संबोधित करेंगे। इसके बाद आखिरी में शाम 4 बजकर 30 मिनट में अबू धाबी के BAPS हिंदू मंदिर का दौरा करेंगे।
इससे पहले मोदी के सम्मान में UAE के दुबई में स्थित बुर्ज खलीफ गेस्ट ऑफ ऑनर-रिपब्लिक ऑफ इंडिया शब्दों से जगमगा उठा। बता दें कि पीएम मोदी के यूएई दौरे के पहले दिन दुबई के क्राउन प्रिंस शेख हमदान बिन मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने पीएम मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि दोनों देशों के बीच मजबूत संबंध अंतरराष्ट्रीय सहयोग के लिए एक मॉडल के रूप में काम करते हैं।