जिस जमीन पर लकीर खींच दोगे, वो मंदिर के लिए दे दूंगा..UAE में PM मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबू धाबी में 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान पीएम मोदी ने प्रेसिडेंट नाहयान से जुड़ा किस्सा सुनाया। साथ ही पीएम ने कहा कि भारत-UAE की दोस्ती जितनी जमीन, उतनी ही अंतरिक्ष में मजबूत है। 

PM Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार 13 फरवरी को UAE की राजधानी अबू धाबी में 'अहलान मोदी' कार्यक्रम में भारतीय समुदाय को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने UAE में रह रहे भारतीय समुदाय के करीब 65 हजार लोगों से सीधा संवाद किया। PM मोदी ने कहा- समंदर पार जिस देश की मिट्टी में आपने जन्म लिया, मैं उस मिट्टी की खुशबू आपके लिए लाया हूं। मैं संदेश लेकर आया हूं, आपके 140 करोड़ भारतीय भाई-बहनों का और संदेश ये है कि भारत को आप पर गर्व है। आइए जानते हैं पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें।

1- जब UAE के क्राउन प्रिंस मेरा स्वागत करने 5 भाइयों संग आए

Latest Videos

PM मोदी ने कहा- मुझे 2015 की अपनी वो पहली यात्रा याद है, जब मुझे केंद्र सरकार में आए ज्यादा समय नहीं हुआ था। 3 दशक के बाद किसी भारतीय पीएम की ये पहली UAE यात्रा थी। डिप्लोमैसी की दुनिया भी मेरे लिए नई थी। तब एयरपोर्ट पर मेरा स्वागत करने के लिए तबके क्राउन प्रिंस और अबके प्रेसिडेंट अपने 5 भाइयों के साथ आए थे। वो गर्मजोशी जो उन सभी की आंखों में थी, मैं कभी नहीं भूल सकता। मुझे ऐसा लगा जैसे मैं किसी करीबी के घर आया, वो भी एक परिवार की तरह मेरा सत्कार कर रहे हैं। वो सत्कार मेरा नहीं, वो स्वागत 140 करोड़ भारतीयों का था। वो सत्कार UAE में रहने वाले प्रत्येक भारतीय का था।

2- 10 साल में UAE की मेरी 7वीं यात्रा

10 सालों में ये यूएई की मेरी 7वीं यात्रा है। ब्रदर शेख मोहम्मद बिन जायद आज भी मुझे एयरपोर्ट पर रिसीव करने आए। उनकी गर्मजोशी और अपनापन वही था। यही बात उन्हें खास बना देती है। साथियों, मुझे खुशी है कि हमें भी 4 बार भारत में उनका स्वागत करने का मौका मिला। कुछ दिन पहले ही वो गुजरात आए थे, तब वहां लाखों लोग उनके स्वागत में सड़क के दोनों ओर जमा हो गए। आप जानते हैं, ये आभार किसलिए? वो इसलिए कि वो जिस तरह यूएई में आप सभी का ध्यान रख रहे हैं, आपके हितों की चिंता कर रहे हैं, इसलिए उन्हें धन्यवाद बोलने वो सारे लोग घरों से बाहर निकल आए।

 

 

3- इस स्टेडियम से भी आती है भारतीयों के पसीने की खुशबू

PM मोदी ने कहा- मेरा सौभाग्य है कि UAE ने अपने हाइएस्ट सिविलयन अवॉर्ड से सम्मानित किया है। ये सम्मान भी सिर्फ मेरा नहीं, बल्कि करोड़ों भारतववासियों और आप सभी का सम्मान है। मैं जब भी शेख जायद से मिलता हूं तो वो आप सभी की प्रशंसा करते हैं। वो यूएई के विकास में आप सबकी भूमिका की तारीफ करते हैं। इस स्टेडियम से भी भारतीयों के पसीने की खुशबू आती है।

4- जिस जमीन पर लकीर खींच दोगे, वो मंदिर के लिए दे दूंगा..

PM मोदी ने कहा- आप लोगों के प्रति ब्रदर नाहयान कितने संवेदनशील हैं, वो मुझे कोविड के दौरान दिखा। कोविड के दौरान मैंने कहा भारतीयों को वापस बुलाता हूं तो उन्होंने कहा आप बिल्कुल चिंता न करें। उनका ये असीम प्रेम हर पल याद रहेगा। 2015 में उनके सामने आप सबकी ओर से अबू धाबी में एक मंदिर का प्रस्ताव रखा तो उन्होंने तुरंत इसके लिए हां कह दी। उन्होंने ये भी कहा कि जिस जमीन पर आप लकीर खींच दोगे, वो मैं दे दूंगा और अब अबू धाबी में भव्य मंदिर के लोकार्पण का समय आ गया है।

5- भारत-UAE की दोस्ती जितनी जमीन, उतनी ही अंतरिक्ष में मजबूत

भारत-यूएई की दोस्ती जितनी जमीन पर मजबूत है, उतना ही उसका परचम अंतरिक्ष में भी लहरा रहा है। मैं इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में 6 महीने बिताने वाले अमीरात के पहले एस्ट्रोनॉट सुल्तान अल-नयादी को भारत की ओर से बधाई देता हूं। उन्होंने योगा डे और इंडिपेंडेंस डे पर भारत को अंतरिक्ष से शुभकामनाएं दीं। भारत-यूएई का रिश्ता एक अभूतपूर्व ऊंचाई पर पहुंच रहा है। हमारा रिश्ता टैलेंट, इनोवेशन और कल्चर का है।

6- आज भारत UAE का तीसरा सबसे बड़ा ट्रेड पार्टनर

आज UAE भारत का तीसरा बड़ा ट्रेड पार्टनर है। आज यूएई सातवां बड़ा इन्वेस्टर है। हम दोनों देश ईज ऑफ लिविंग और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में बहुत सहयोग कर रहे हैं। हमारे बीच जो समझौते हुए वो इसी कमिटमेंट को आगे बढ़ा रहे हैं। हम टेक्नोलॉजी और इनोवेशन के क्षेत्र में पार्टनरशिप को मजबूत कर रहे हैं। कम्युनिटी और कल्चर के मामलों में तो हमने जो हासिल किया है वो दुनिया के लिए एक मॉडल है। भाषाओं के स्तर पर दोनों देशों में कितनी नजदीकी है। ये भी मैं अपने अमीरात के साथियों को बताना चाहता हूं।

 

 

7- अल हिंद बल इमारात बी कलम अल जमात..

PM मोदी ने कुछ देर अरबी में बात की और फिर कहा मैंने अरबी में जो कुछ कहा उसका मतलब ये है कि भारत और UAE वक्त की कलम से दुनिया की किताब पर एक बेहतर भाग्य का हिसाब लिख रहे हैं। भारत-यूएई की दोस्ती हमारी साझा दौलत है। हकीकत में हम अच्छे भविष्य की बेहतरीन शुरुआत कर रहे हैं। खाड़ी देशों से हमारा नाता सैकड़ों सालों से है।

8- 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य

2047 तक एक-एक भारतीय का लक्ष्य भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का है। दुनिया का वो देश जिसकी अर्थव्यवस्था बहुत तेजी से आगे बढ़ रही है। स्मार्टफोन कंज्यूम करने में नंबर वन देश कौन है, दुनिया का वो देश कौन-सा है जहां सबसे ज्यादा मिल्क प्रोडक्शन होता है- हमारा भारत। दुनिया का वो देश जो इंटरनेट यूजर्स के मामले में नंबर 2 पर है- हमारा भारत। दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल मैन्युफैक्चरर है। दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टार्टअप इकोसिस्टम है- हमारा भारत। दुनिया का वो देश कौन सा है जो अपने पहले ही प्रयास में मंगल तक पहुंच गया- हमारा भारत- दुनिया का वो कौन सा देश है, जिसने चंद्रमा पर भारत का झंडा गाड़ दिया- हमारा भारत। दुनिया का वो कौन सा देश है, जो एक साथ 100 सैटेलाइट भेजने का रिकॉर्ड बना रहा है-हमारा भारत। 10 साल में भारत दुनिया की 11वें नंबर की इकोनॉमी से 5वें नंबर की इकोनॉमी बन गया है।

गर्मजोशी भरा वेलकम, ये तस्वीर देख गर्व से चौड़ा हो जाएगा हर भारतीय का सीना

9- मोदी की गारंटी यानी ‘गारंटी पूरा होने की गारंटी’

आप जानते हैं मुझे हर भारतीय के सामर्थ्य पर कितना ज्यादा भरोसा है। इसी के दम पर मोदी ने एक गारंटी भी दी है। मोदी ने अपने तीसरे टर्म में भारत को तीसरे नंबर की इकोनॉमी बनाने की गारंटी दी है। और मोदी की गारंटी यानी गारंटी पूरा होने की गारंटी। हमारी सरकार लोगों के जीवनस्तर को सुधारने के लिए उनकी परेशानियां कम करने के लिए लगातार काम कर रही है। हमने 4 करोड़ से ज्यादा परिवारों को पक्के घर बनाकर दिए हैं। 10 करोड़ से ज्यादा परिवार को नल से जल कनेक्शन दिया है। 50 करोड़ से ज्यादा परिवारों को बैकिंग सिस्टम से जोड़ा।

10- UAE के साथ रुपे कार्ड शुरू किया, जिसका नाम 'जीवन'

आज भारत एक से बढ़कर एक आधुनिक एक्सप्रेस-वे बना रहा है। आज भारत एक से बढ़कर एक नए एयरपोर्ट बनवा रहा है। आज भारत नए रेलवे स्टेशन बनवा रहा है। आज भारत की पहचान नए आइडियाज, नए इनोवेशन की वजह से बन रही है। आज भारत की पहचान मेगा इन्फ्रा प्रोजेक्ट से बन रही है। भारत की पहचान बड़ी स्पोर्ट्स पावर के रूप में बन रही है। आपको सुनकर गर्व होता होगा। आप सभी भारत में आई डिजिटल क्रांति को जानते होंगे। इसका लाभ यूएई में बसे आप सभी को हो, इसके लिए हम प्रयास कर रहे हैं। हमने यूएई के साथ अपने रुपे कार्ड पैक को शेयर किया है। इससे यूएई को अपना डोमेस्टिक कार्ड सिस्टम डेवलप करने में मदद मिली है। भारत के सहयोग से बने इस कार्ड सिस्टम का नाम UAE ने ‘जीवन’ रखा है।

ये भी देखें : 

UAE में लगे ‘भारत माता की जय’ और ‘जय श्रीराम’ के नारे

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
Dehradun Car Accident CCTV Video: हादसे से पहले कैमरे में कैद हुई इनोवा | ONGC Chowk
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts