सार
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर 13 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे, जहां UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने गले लगाकर उनका स्वागत किया।
PM Narendra Modi UAE Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय यात्रा पर 13 फरवरी को संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचे। यहां उनका वेलकम 'गार्ड ऑफ ऑनर' से हुआ। इसके बाद UAE के राष्ट्रपति मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान ने मोदी को गले से लगा लिया। इसके बाद दोनों नेताओं ने कुछ देर के लिए द्विपक्षीय वार्ता की। अब पीएम मोदी अबू धाबी के शेख जायद स्पोर्ट्स सिटी स्टेडियम में ‘अहलन मोदी’ कार्यक्रम में भाग लेंगे। इस दौरान मोदी UAE में मौजूद भारतीय समुदाय के 65 हजार लोगों से सीधे संवाद करेंगे।
PM मोदी का कोलॉज लेकर पहुंचे बच्चे
यूएई के प्रेसिडेंट के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद पीएम मोदी अबू धाबी के होटल पहुंचे, जहां पहले से मौजूद भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान 'मोदी-मोदी' और 'भारत माता की जय' के नारे भी लगे। अबू धाबी के होटल में कुछ कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम भी पेश किया। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए सैकड़ों की संख्या में बच्चे भी पहुंचे थे। रंग-बिरंगे भारतीय परिधानों में पहुंचे इन बच्चों के हाथ में पीएम मोदी की तस्वीरों से बने कोलॉज थे।
PM मोदी से हाथ मिलाने को बेताब दिखे लोग
पीएम मोदी ने बच्चों द्वारा तैयार किए कोलाज पर ऑटोग्राफ दिया। इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद भारतीय समुदाय के वरिष्ठ लोगों से मुलाकात भी की। अबू धाबी के होटल में मौजूद लोग पीएम मोदी से हाथ मिलाने को बेताब दिख रहे थे। मोदी ने सभी के साथ फोटो भी खिंचाई।
दोनों देशों के बीच होंगे कई अहम समझौते
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने UAE में राष्ट्रपति अल नाहयान के साथ वहां UPI और रूपे कार्ड लॉन्च किया। मोदी ने नाहयान के साथ रूपे कार्ड से पेमेंट भी की। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के UAE दौरे पर दोनों देशों के बीच पोर्ट्स, फिनटैक और कई सेक्टर्स में महत्वपूर्ण समझौते होने की उम्मीद है।
ये भी देखें :
क्या है ‘अहलान मोदी’ का मतलब, अबू धाबी में दिखेगी भारत की धमक
UAE में लगे ‘भारत माता की जय के नारे’, अहलान मोदी के लिए उमड़ा जनसैलाब