Ahmedabad Plane Crash: सिविल अस्पताल में घायलों से PM मोदी ने की मुलाकात, हादसे में 265 लोगों की गई है जान

Published : Jun 13, 2025, 10:23 AM ISTUpdated : Jun 13, 2025, 10:28 AM IST
Plane crash

सार

Ahmedabad Plane Crash: अहमदाबाद में गुरुवार को हुए विमान हादसे में 242 लोगों की जान चली गई। पीएम मोदी ने शुक्रवार को सिविल अस्पताल का दौरा किया और बचे हुए यात्री से मुलाकात की।

Ahmedabad Plane Crash: गुरुवार को गुजरात में एक बड़ा विमान हादसा हो गया, जिसमें 242 लोगों की जान चली गई। यह हादसा अहमदाबाद एयरपोर्ट से उड़ान भरते ही हुआ, जब बोइंग 787 ड्रीमलाइनर एयरपोर्ट की सीमा लांघने से पहले ही क्रैश हो गया। विमान हादसे के बाद पीएम मोदी आज अहमदाबाद के सिविल अस्पताल पहुंचे हैं। 

घायलों से मिले पीएम मोदी

गंभीर विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार सुबह अहमदाबाद के सिविल अस्पताल का दौरा किया। यहां उन्होंने एयर इंडिया की लंदन जाने वाली फ्लाइट AI-171 क्रैश में बचे इकलौते यात्री से मुलाकात की और घायलों का इलाज कर रहे डॉक्टरों से भी बात की।

 

 

हादसे में 241 लोगों की जान गई

ये  हादसा कुछ घंटे पहले ही हुआ था, जिसमें विमान में सवार 241 लोगों की जान चली गई। प्रधानमंत्री के साथ गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू, राज्य मंत्री मुरलीधर मोहोळ और गुजरात के गृह मंत्री हर्ष सांघवी भी मौजूद थे। 



 

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

Delhi Airport Viral Incident: यात्री से मारपीट में एयर इंडिया एक्सप्रेस पायलट सस्पेंड-क्या हुआ था?
PM Modi Rally Bengal Accident: घने कोहरे में ट्रेन से टकराए रैली जा रहे लोग, 3 की दर्दनाक मौत