रामलला प्राण प्रतिष्ठा के पहले तमिलनाडु के मंदिरों में दर्शन करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, जानिए क्या है श्रीराम का कनेक्शन

अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कई मंदिरों में दर्शन पूजन करेंगे।

PM Modi to visit Tamil Nadu temples: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कई मंदिरों में दर्शन पूजन करेंगे। पीएम मोदी 20-21 जनवरी को इन मंदिरों में पूजा करेंगे। प्रधानमंत्री, रामायण के छंदों का पाठ भी यहां सुनेंगे। 22 जनवरी को अयोध्या में बन रहे राम मंदिर में रामलला की प्रतिमा की प्राण प्रतिष्ठा की जाएगी।

पहले दिन श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में कार्यक्रम

Latest Videos

20 जनवरी को सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली में श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। पीएम, इस मंदिर में विभिन्न विद्वानों को कंबा रामायणम के छंदों का पाठ भी सुनेंगे। इसके बाद वह दोपहर करीब 2 बजे रामेश्वरम पहुंचेंगे। यहां वह श्री अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। इस मंदिर में प्रधानमंत्री विभिन्न भाषाओं (जैसे मराठी, मलयालम और तेलुगु) में रामायण जप में भाग लेते हैं। वह 'श्री रामायण पारायण' कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसमें आठ अलग-अलग पारंपरिक मंडलियां संस्कृत, अवधी, कश्मीरी, गुरुमुखी, असमिया, बंगाली, मैथिली और गुजराती रामकथाओं (श्री राम की अयोध्या वापसी के प्रसंग का वर्णन) का पाठ करेंगी।

भजन संध्या में लेंगे भाग

श्री अरुल्मिगु रामनाथस्वामी मंदिर में पीएम मोदी भजन संध्या में भी भाग लेंगे। यहां शाम को मंदिर परिसर में कई भक्ति गीत गाए जाएंगे। 21 जनवरी को प्रधानमंत्री धनुषकोडी के कोठंडारामस्वामी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे। धनुषकोडी के पास प्रधानमंत्री अरिचल मुनाई भी जाएंगे। इसके बारे में कहा जाता है कि यहीं पर राम सेतु का निर्माण हुआ था।

22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा

राम मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने कहा कि राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है। राम लला के मंदिर में गर्भ गृह होगा जिसमें कुल 5 मंडप बनाए गए हैं। मंदिर ग्राउंड फ्लोर पर होगा। पहली मंजिल का कुछ काम अभी कराया जाना है, यहीं पर राम दरबार होगा। मंदिर का दूसरा फ्लोर अनुष्ठान के लिए है। यहां पर अलग-अलग तरह के यज्ञ, हवन और अनुष्ठान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 22 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे मुहूर्त होगा। इसके लिए पूजा विधि शुरू की जा चुकी है। यह कार्यक्रम 16 जनवरी से ही शुरू हो चुका है।

यह भी पढ़ें:

अयोध्या राम मंदिर में रामलला ने किया आसन ग्रहण, चार घंटे के अनुष्ठान के बाद गर्भगृह में पहुंची श्रीराम की प्रतिमा

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh