PM मोदी तेलंगाना के नगर कर्नूल दौरे पर, लोकसभा चुनाव के लिए प्रचार प्रसार में लेंगे हिस्सा, सभा को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री मोदी आज (16 मार्च) को तेलंगाना के नगर कुरनूल जिले के दौरे पर है। वो लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान के तहत मोदी जिले में राज्य भाजपा द्वारा आयोजित एक बैठक में भाग लेने पहुंचेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी। प्रधानमंत्री मोदी आज (16 मार्च) को तेलंगाना के नगर कर्नूल जिले के दौरे पर है। वो लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान के तहत मोदी जिले में राज्य भाजपा द्वारा आयोजित एक बैठक में भाग लेने पहुंचेंगे हैं और उसे संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार (15 मार्च) शाम हैदराबाद पहुंचे और मलकाजिरी संसदीय क्षेत्र में एक विशाल रोड शो में हिस्सा लिया। 

मलकाजिरी संसदीय क्षेत्र में आयोजित रोड शो रात तक जारी रहा। राजभवन पहुंचने के बाद मोदी वहीं रुके। मोदी शनिवार सुबह  11 बजे बजे विशेष हेलीकॉप्टर से नगर कर्नूल पहुंचेंगे। वहां मोदी वेलामा संघ के कल्याण मंडपम के बगल में आयोजित एक विशाल सार्वजनिक बैठक में भाग लेंगे।इस सार्वजनिक बैठक में कृष्णा क्लस्टर के तहत महबूब नगर, नगर कर्नूल   और नलगोंडा लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवारों के साथ बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं।

Latest Videos

पीएम मोदी के कर्नूल आने पर कड़ी सुरक्षा

पीएम  मोदी के पहली बार नगर कर्नूल आने के मौके पर बीजेपी नेता एक विशाल जनसमूह संबोधित करने वाले हैं।  प्रधानमंत्री के आगमन पर पुलिस ने नगर कर्नूल   जिले में भारी सुरक्षा व्यवस्था की है। चार एसपी की निगरानी में सुरक्षा पर निगरानी रखी जा रही है। इनके साथ तीन एडिशनल एसपी, 11 डीएसपी, 28 सीआई समेत 620 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

पीएम मोदी का कर्नूल को लेकर तय कार्यक्रम

पीएम मोदी सुबह 10.45 बजे राजभवन से निकल चुकें है। इसके बाद वो 10.55 बजे बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे एक विशेष उड़ान नगर कर्नूल के लिए रवाना होगी। 11.45 बजे जनसभा में पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 12 बजे से 12.50 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। ठीक इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 1 बजे नगर कर्नूल   से कर्नाटक राज्य के लिए प्रस्थान करेंगे।

ये पढ़ें: छत्तीसगढ़ सरकार ने लोकसभा चुनाव के पहले सरकारी कर्मचारियों की दिया तोहफा, महंगाई भत्ते में 4 फीसदी बढ़ोतरी का किए ऐलान

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts