
प्रधानमंत्री मोदी। प्रधानमंत्री मोदी आज (16 मार्च) को तेलंगाना के नगर कर्नूल जिले के दौरे पर है। वो लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रचार अभियान के तहत मोदी जिले में राज्य भाजपा द्वारा आयोजित एक बैठक में भाग लेने पहुंचेंगे हैं और उसे संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी शुक्रवार (15 मार्च) शाम हैदराबाद पहुंचे और मलकाजिरी संसदीय क्षेत्र में एक विशाल रोड शो में हिस्सा लिया।
मलकाजिरी संसदीय क्षेत्र में आयोजित रोड शो रात तक जारी रहा। राजभवन पहुंचने के बाद मोदी वहीं रुके। मोदी शनिवार सुबह 11 बजे बजे विशेष हेलीकॉप्टर से नगर कर्नूल पहुंचेंगे। वहां मोदी वेलामा संघ के कल्याण मंडपम के बगल में आयोजित एक विशाल सार्वजनिक बैठक में भाग लेंगे।इस सार्वजनिक बैठक में कृष्णा क्लस्टर के तहत महबूब नगर, नगर कर्नूल और नलगोंडा लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे भाजपा उम्मीदवारों के साथ बड़ी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता भाग ले रहे हैं।
पीएम मोदी के कर्नूल आने पर कड़ी सुरक्षा
पीएम मोदी के पहली बार नगर कर्नूल आने के मौके पर बीजेपी नेता एक विशाल जनसमूह संबोधित करने वाले हैं। प्रधानमंत्री के आगमन पर पुलिस ने नगर कर्नूल जिले में भारी सुरक्षा व्यवस्था की है। चार एसपी की निगरानी में सुरक्षा पर निगरानी रखी जा रही है। इनके साथ तीन एडिशनल एसपी, 11 डीएसपी, 28 सीआई समेत 620 पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।
पीएम मोदी का कर्नूल को लेकर तय कार्यक्रम
पीएम मोदी सुबह 10.45 बजे राजभवन से निकल चुकें है। इसके बाद वो 10.55 बजे बेगमपेट एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे एक विशेष उड़ान नगर कर्नूल के लिए रवाना होगी। 11.45 बजे जनसभा में पहुंचेंगे। इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 12 बजे से 12.50 बजे तक जनसभा को संबोधित करेंगे। ठीक इसके बाद पीएम मोदी दोपहर 1 बजे नगर कर्नूल से कर्नाटक राज्य के लिए प्रस्थान करेंगे।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.