जैसे-जैसे गुजरात के विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, वैसे-वैसे राजनैतिक दलों की सक्रियता राज्य में बढ़ रही है। इसी क्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) आगामी 10 और 18 जून को गुजरात दौरा (Gujarat Visit) करेंगे। जहां वे कई बड़ी परियोजाओं का उद्घाटन करेंगे।
अहमदाबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10 व 18 जून को गुजरात के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे एक मल्टी स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन करेंगे। एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि इसके साथ ही वे नवसारी व वड़ोदरा जिलों में दो विशाल जनसभाओं को भी संबोधित करेंगे। अधिकारी ने बताया कि 10 जून को वे नवसारी जिले के खुदवेल गांव में ट्राइबल्स को भी संबोधित करेंगे।
करीब 3 लाख ट्राइबल्स होंगे जमा
स्थानीय प्रशासन की मानें तो पीएम मोदी की जनसभा में दक्षिण गुजरात के नवसारी, तापी, डांग और वलसाड जिलों से करीब 3 लाख ट्राइबल्स इकट्ठा होंगे। यह जनसभा नवसारी के चिखली तालुका के खुदवेल गांव में होगी। इस मौके पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल भी मौजूद रहेंगे। निराली मेमोरियल मेडिकल ट्रस्ट की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी दिन नवसारी के नेशनल हाईवे 48 पर स्थित एएम नायक हेल्थकेयर कैंपस का भी उद्घाटन करेंगे।
18 जून को होगा रोड शो
18 जून को प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वड़ोदरा शहर के आसपास से जुटने वाले करीब 4 लाख लोगों की जनसभा को संबोधित करेंगे। म्यूनिसिपल कमिश्नर शालिनी अग्रवाल ने बताया कि जनसभा से पहले पीएम मोदी एयरपोर्ट से लेकर कार्यक्रम स्थल तक एक रोड शो भी करेंगे, जिसमें हजारों की संख्या में लोग भाग लेंगे। वडोदरा म्यूनिसिपल कार्पोरेशन के चेयरमैन हितेंद्र पटेल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह वड़ोदरा पहुंचेंगे और पास के पंचमहल जिले में स्थित पावागढ़ पहाड़ी की चोटी पर महाकाली मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे।
दिसंबर में होंगे विधानसभा चुनाव
इस साल दिसंबर में गुजरात विधानसभा के चुनाव होने हैं और बीजेपी को फिर से सत्ता में वापस लाने के लिए प्रधानमंत्री गुजरात के दौरे पर पहुंच रहे हैं। जानकारी के अनुसार 18 जून को करीब 4 किलोमीटर लंबे रोड शो के बाद प्रधानमंत्री करीब 4 लाख लोगों को संबोधित करेंगे। जिसमें विभिन्न सरकारी योजनाओं के लाभार्थी शामिल होंगे. स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा स्थानीय सांसद ने भी कार्यक्रम स्थल का दौरा किया है।