बेंगलुरु में PM मोदी ने कहा-भारत अब रुक-रुक चलने वाले दिनों को पीछे छोड़ चुका है

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 और 12 नवंबर को कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दौरे पर हैं। कई कार्यक्रमों में शामिल होने के बाद पीएम मोदी ने बेंगलुरु में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित किया।

बेंगलुरु. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 11 और 12 नवंबर को कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना के दौरे पर हैं। मोदी कई बड़े प्रोजेक्ट की लॉन्चिंग और नींव रख रहे हैं। इस 25,000 करोड़ रुपए से अधिक की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास शामिल है। पीएम मोदी ने 11 नवंबर को सुबह प्रधानमंत्री विधान सौध, बेंगलुरु में महर्षि वाल्मीकि और संत कवि कनक दास की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद प्रधानमंत्री ने बेंगलुरु के केएसआर रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस और भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। पीएम ने केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के टर्मिनल 2 का उद्घाटन किया। इसके बाद दोपहर करीब 12 बजे प्रधानमंत्रीने नादप्रभु केम्पेगौड़ा की 108 फुट की कांस्य प्रतिमा का अनावरण किया। इन कार्यक्रम के बाद  पीएम मोदीने बेंगलुरु में एक सार्वजनिक समारोह को संबोधित किया। जानिए क्या कहा पीएम मोदी ने...

https://t.co/RUPy2nUqxn

Latest Videos


मोदी ने कहा-मैं भाग्यशाली हूं कि एक बहुत ही खास दिन पर बेंगलुरु पहुंचा हूं। यह एक ऐसा दिन है जिस दिन राष्ट्र के दो महान सपूतों- संत कनक दास और महर्षि वाल्मीकि की जयंती होती है। मैं उन दोनों को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। हम बेंगलुरू के, कर्नाटक के विकास और विरासत दोनों को और सशक्त कर रहे हैं।  आज कर्नाटक को पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत ट्रेन मिली है। कर्नाटक के लोगों को अयोध्या और काशी के दर्शन कराने वाली भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन की भी आज शुरुआत हुई है। आज केंपेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल का भी उद्घाटन हुआ है। भारत अपने स्टार्टअप के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है और भारत को स्टार्टअप हब के रूप में स्थापित करने में बेंगलुरु महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।


मोदी ने कहा-मुझे नाडप्रभु केंपेगौडा की 108 फीट की प्रतिमा के अनावरण और उनके जलाभिषेक का भी अवसर मिला। प्रभु केंपेगौडा की ये विशाल प्रतिमा, हमें भविष्य के बेंगलुरू, भविष्य के भारत के लिए निरंतर मेहनत करने की प्रेरणा देगी। वंदे भारत एक्सप्रेस, इस बात का प्रतीक है कि भारत अब रुक-रुक कर चलने वाले दिनों को पीछे छोड़ चुका है। भारत अब तेज़ दौड़ना चाहता है और इसके लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। पिछले साल, कर्नाटक देश में एफडीआई आकर्षित करने में अग्रणी था। निवेश केवल आईटी क्षेत्र तक ही सीमित नहीं है, यह बायोटेक से लेकर रक्षा निर्माण तक फैला हुआ है। हमारी सरकार देश में नए एयरपोर्ट्स का भी निर्माण करा रही है। 2014 से पहले देश में लगभग 70 के आसपास एयरपोर्ट्स थे। अब इनकी संख्या 140 से ज्यादा हो गई है। बढ़ते हुए ये एयरपोर्ट्स, हमारे शहरों का बिजनेस पोटेन्शियल बढ़ा रहे हैं। नौजवानों के लिए नए अवसर भी बना रहे हैं।


मोदी ने कहा- आज बात चाहे गवर्नेंस की हो या फिजिकल व डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के निर्माण की, भारत एक अलग ही लेवल पर काम कर रहा है। आज पूरी दुनिया हैरान होती है, जब भारत के डिजिटल पेमेंट BHIM UPI के बारे में सुनती है। मेक इन इंडिया कार्यक्रम की सफलता, 5जी तकनीक, यूपीआई, बेंगलुरू के पेशेवरों के भारी योगदान के बिना कुछ भी संभव नहीं होता। 2014 से पहले का भारत वर्तमान समृद्ध और तकनीकी रूप से उन्नत भारत से बिल्कुल अलग था। पिछली सरकारें गति, विलासिता और पैमाने को जोखिम मानती थीं! हमने इस मानसिकता को बिल्कुल बदल दिया है। हम गति, आकांक्षा और पैमाने, राष्ट्र की ताकत मानते हैं।

यह भी पढ़ें
बेंगलुरु: कार रोक समर्थकों के पास पहुंचे PM, हाथ हिलाकर किया अभिवादन, लोगों ने लगाए मोदी-मोदी के नारे
108 फीट ऊंची मूर्ति के हाथ में 4000 किलो वजनी तलवार, ये हैं बेंगलुरु के जनक केम्पेगौड़ा, मोदी ने किया उद्घाटन
4 राज्यों की विजिट पर PM मोदी: बेंगलुरु में भारत गौरव काशी यात्रा ट्रेन को दिखाई हरी झंडी
बेंगलुरु के इस एयरपोर्ट पर पहुंचकर दिल बाग-बाग हो जाएगा, PM मोदी ने किया उद्घाटन, देखिए कुछ शानदार तस्वीरें

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'अब रेल हादसों में आई कमी' Rajya Sabha में Rail Accident पर बोले मंत्री Ashwini Vaishnaw
Sunita Williams Return : सुनीता विलियम्स के इंतजार में परिजन, चचेरे भाई दिनेश रावल ने दी खास जानकारी
'साम्प्रदायिकता की चिंगारी फैला रही है बीजेपी' नागपुर हिंसा को लेकर बोले सुरेन्द्र राजपूत
Lok Sabha में PM Modi बोले- संकल्पों की सिद्धि का मजबूत माध्यम बनेगा महाकुंभ से निकला अमृत
Nagpur Violence: 'BJP कहती है औरंगजेब-औरंगजेब और जनता कह रही कट गयी जेब-कट गयी जेब'- संजय सिंह