सार

बेंगलुरु में स्वागत को सड़क किनारे खड़े समर्थकों से मिलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने अपनी कार रोकी। वह कार से उतकर लोगों के करीब गए और हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया।
 

बेंगलुरु। दक्षिण भारत के चार राज्यों की यात्रा की शुरुआत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे। उन्होंने बेंगलुरु एयरपोर्ट के टर्मिनल टू का उद्घाटन किया। इससे पहले पीएम ने भारत गौरव काशी यात्रा ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। 

बेंगलुरु के लोगों ने पूरे उत्साह के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। नरेंद्र मोदी का काफिला जिस रुट से गुजरने वाला था वहां लोग पीएम की एक झलक पाने के लिए खड़े दिखाई दिए। कर्नाटक लोक सेवा आयोग के कार्यालय के पास हजारों लोग पीएम को देखने के लिए सड़क के दोनों ओर जुटे हुए थे। 

 

 

 

लोगों ने लगाए मोदी..मोदी.. के नारे
बहुत से बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पार्टी का झंडा भी लिया हुआ था। स्वागत के लिए खड़े हजारों लोगों की भीड़ देख प्रधानमंत्री ने अपनी कार रुकवाई। वह कार से नीचे उतरे और लोगों के पास गए। उन्होंने हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन किया। पीएम सड़क के एक किनारे से दूसरे किनारे तक गए और वहां मौजूद लोगों का अभिवादन किया। पीएम कुछ देर सड़क पर रुके फिर कार में सवार होकर आगे बढ़ गए। नरेंद्र मोदी को अपने करीब पाकर लोगों का जोश और बढ़ गया। लोगों ने मोदी..मोदी.. के नारे लगाए।

यह भी पढ़ें- 4 राज्यों की विजिट पर PM मोदी: बेंगलुरु में भारत गौरव काशी यात्रा ट्रेन को दिखाई हरी झंडी

पीएम 'वंदे भारत' एक्सप्रेस और 'भारत गौरव काशी दर्शन' ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के लिए बेंललुरु के क्रांतिवीर संगोली रायन्ना (केएसआर) स्टेशन जा रहे थे। मोदी ने कार के 'रनिंग बोर्ड' पर खड़े होकर भीड़ का अभिवादन किया। इस दौरान लोग 'मोदी, मोदी' के नारे लगाते और भाजपा के झंडे लहराते देखे गए।

यह भी पढ़ें- बेंगलुरु के इस एयरपोर्ट पर पहुंचकर दिल बाग-बाग हो जाएगा, PM मोदी ने किया उद्घाटन, देखिए कुछ शानदार तस्वीरें