PM Modi पूर्वोत्तर राज्य Tripura व Manipur को 4 जनवरी को देंगे Rs. 5000 cr. की परियोजनाओं की सौगात

पीएम मोदी इंफाल में 4800 करोड़ रुपये से अधिक की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। मंगलवार को ही दोपहर करीब 2 बजे अगरतला में वह महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।

नई दिल्ली। लगातार यूपी (Uttar Pradesh) के दौरे पर रहे पीएम नरेंद्र मोदी (PM Modi) नए साल पर पूर्वोत्तर राज्यों (North east States) के दौरे पर भी रहेंगे। चार जनवरी को प्रधानमंत्री मणिपुर (Manipur) और त्रिपुरा (Tripura) का दौरा करेंगे। चुनावी वर्ष में इन राज्यों को भी करोड़ों की परियोजनाओं की सौगात मिलने जा रही है। पीएम मोदी इंफाल (Imphal) में 4800 करोड़ रुपये से अधिक की 22 विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगे। मंगलवार को ही दोपहर करीब 2 बजे अगरतला (Agartala) में वह महाराजा बीर बिक्रम हवाई अड्डे पर नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे।

मणिपुर में प्रधानमंत्री का कार्यक्रम

Latest Videos

मणिपुर में प्रधानमंत्री लगभग 1850 करोड़ रुपये की 13 परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और लगभग 2950 करोड़ रुपये की 9 परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। ये परियोजनाएं सड़क, पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य, शहरी विकास, आवास, सूचना प्रौद्योगिकी, कौशल विकास, कला और संस्कृति जैसे विविध क्षेत्रों से संबंधित हैं।

कनेक्टिविटी में सुधार के लिए देशव्यापी परियोजनाओं के अनुरूप प्रधानमंत्री 1700 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से बनने वाली पांच राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। 110 किलोमीटर से अधिक की लंबाई वाले इन राजमार्गों का निर्माण, क्षेत्र की सड़क संपर्क में सुधार के लिए एक बड़ा कदम होगा। एक अन्य महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचा जो इंफाल से सिलचर के लिए साल भर की निर्बाध कनेक्टिविटी को बढ़ाएगा और यातायात की भीड़ को कम करेगा। वह बराक नदी पर एनएच -37 पर 75 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से निर्मित स्टील ब्रिज भी का उद्घाटन करेंगे।

प्रधानमंत्री करीब 1100 करोड़ रुपये की लागत से बने 2,387 मोबाइल टावर मणिपुर के लोगों को भी समर्पित करेंगे। यह राज्य की मोबाइल कनेक्टिविटी को और बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ा कदम होगा। प्रधान मंत्री द्वारा उद्घाटन की जा रही परियोजनाओं में 280 करोड़ मूल्य की 'थौबल बहुउद्देश्यीय परियोजना की जल संचरण प्रणाली' शामिल है, जो इंफाल शहर को पेयजल आपूर्ति प्रदान करेगी; तामेंगलोंग जिले की दस बस्तियों के निवासियों को सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराने के लिए 65 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित तामेंगलोंग मुख्यालय के लिए जल संरक्षण द्वारा जलापूर्ति योजना परियोजना और 51 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित 'सेनापति जिला मुख्यालय जलापूर्ति योजना का विस्तार' का भी शिलान्यास करेंगे। इसके अलावा पीपीपी मॉडल से बने कैंसर अस्पताल, सहित कई अन्य परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे।

त्रिपुरा में पीएम का कार्यक्रम

राज्य की अपनी यात्रा के दौरान प्रधान मंत्री महाराजा बीर बिक्रम (एमबीबी) हवाई अड्डे के नए एकीकृत टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना और विद्याज्योति स्कूलों के परियोजना मिशन 100 का शुभारंभ करेंगे। टर्मिनल भवन करीब 450 करोड़ रुपये कीय लागत से बनकर तैयार हुआ है। आधुनिक सुविधाओं से युक्त और नवीनतम आईटी नेटवर्क एकीकृत प्रणाली द्वारा समर्थित 30,000 वर्ग मीटर में फैला एक अत्याधुनिक भवन है। 

विद्याज्योति विद्यालयों के प्रोजेक्ट मिशन 100 परियोजना नर्सरी से बारहवीं कक्षा तक के लगभग 1.2 लाख छात्रों को कवर करेगी और अगले तीन वर्षों में लगभग 500 करोड़ रुपये खर्च होंगे। मुख्यमंत्री त्रिपुरा ग्राम समृद्धि योजना के लिए चुने गए प्रमुख क्षेत्रों में घरेलू नल कनेक्शन, घरेलू बिजली कनेक्शन, सभी मौसम की सड़कें, हर घर के लिए कार्यात्मक शौचालय, प्रत्येक बच्चे के लिए अनुशंसित टीकाकरण, स्वयं सहायता समूहों में महिलाओं की भागीदारी आदि शामिल हैं। 

यह भी पढ़ें:

New Year पर China की गीदड़भभकी, PLA ने ली शपथ-Galvan Valley की एक इंच जमीन नहीं देंगे

China ने Arunachal क्षेत्र के कई क्षेत्रों के बदले नाम, बताया अपना क्षेत्राधिकार, AP को भी दिया है अलग नाम

Share this article
click me!

Latest Videos

शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग