Watch Video: धनुषकोडी अरिचल मुनाई प्वाइंट पहुंचे PM मोदी, भगवान श्रीराम से है संबंध

राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश भर के प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन पूजन कर रहे हैं। वे उन स्थानों पर भी जा रहे हैं, जहां कभी प्रभु राम के चरण पड़े थे।

 

PM Modi Arichal Munai Point. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को धनुषकोडि के नजदीक अरिचल मुनई प्वाइंट पहुंचे हैं। अचिरल मुनाई प्वाइंट के बारे में कहा जाता है कि यहीं से राम सेतु का निर्माण हुआ था। इसके बाद वे श्री कोठंडारामा स्वामी मंदिर में पूजा और दर्शन का कार्यक्रम पूरा करेंगे। कोठंडारामा नाम का अर्थ धनुषधारी राम है। यह धनुषकोडी में स्थित है। ऐसा कहा जाता है कि यहीं पर विभीषण पहली बार श्री राम से मिले थे और उनसे शरण मांगी थी। कुछ किंवदंतियां यह भी कहती हैं कि यही वह स्थान है जहां श्री राम ने विभीषण का राज्याभिषेक किया था।

अरिचल मुनई से शुरू होता है राम सेतु

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के धनुषकोडि के उस स्थान पर पहुंचे हैं, जहां भगवान ने राम सेतु के निर्माण की शुरूआत की थी। धनुषकोडी वही स्थान है, जहां भगवान राम ने रावण को हराने की शपथ ली थी। यह वही पवित्र मिट्टी जहां से वे लंका के लिए आगे बढ़े थे। यह स्थान भारत के किसी भी चुनौती पर विजय पाने की क्षमता का प्रतीक है। इन यात्राओं का काफी महत्व है क्योंकि पीएम कल राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या जा रहे हैं।

रामेश्वरम में पीएम मोदी ने लगाई डुबकी

प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया पर अरुलमिगु रामनाथस्वामी मंदिर जाने का वीडियो शेयर किया और लिखा कि वे यह यात्रा कभी नहीं भूलेंगे। मंदिर कण-कण में शाश्वत भक्ति है। वीडियो में देखा जा सकता है कि पीएम मोदी रुद्राक्ष-माला पहने नजर आए और पहले रामेश्वरम के समुद्र तट पर जाकर डुबकी लगाई। वहां से वे नंगे पांव ही मंदिर पहुंचे फिर स्नान किया। फिर उन्होंने तमिलनाडु के प्राचीन शिव मंदिर रामनाथस्वामी मंदिर में प्रार्थना की। इस दौरान वे भक्ति में लीन नजर आए। तमिलनाडु के रामनाथपुरम जिले के रामेश्वरम द्वीप में स्थित शिव मंदिर का संबंध रामायण से भी है। क्योंकि यहां का शिव लिंग श्री राम द्वारा स्थापित किया गया था। भगवान राम और सीता देवी ने यहां प्रार्थना की थी। तिरुचिरापल्ली जिले के श्री रंगनाथस्वामी मंदिर में पूजा करने के बाद पीएम मोदी वायुसेना के हेलिकॉप्टर से यहां पहुंचे और भाजपा कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया।

यहां देखें पूरा वीडियो

यह भी पढ़ें

Ayodhya Ram Mandir LIVE: अयोध्या में 23 जनवरी तक रूट डायवर्जन लागू, जानें आज के प्रमुख कार्यक्रम

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
उज्जैन में हरि-हर मिलन: शिव बोले विष्णु से ‘संभालो अपनी सृष्टि-मैं चला श्मशान’
Dev Diwali 2024: देव दिवाली आज, जानें पूजा का शुभ मुहूर्त और सबसे खास उपाय
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui