प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) मंगलवार यानी 12 जुलाई 2022 की शाम करीब 5 बजकर 20 मिनट पर पटना पहुंचेंगे। पीएम यहां 1 घंटे 45 मिनट रूकेंगे और शताब्दी स्तंभ का लोकार्पण करेंगे।
पटना. पीएम नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को पहले झारखंड फिर बिहार का दौरा करेंगे। कार्यक्रम के अनुसार वे शाम 5 बजकर 20 मिनट पर पटना पहुंचेंगे और कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष के समापन समारोह को संबोधित करेंगे। इससे पहले वे विधानसभा शताब्दी स्तंभ का लोकार्पण करेंगे। पीएम विधानसभा परिसर में कल्पतरू का पौधा लगाएंगे। साथ ही वे विधानसभा संग्रहालय और गेस्ट हाउस निर्माण की आधारशिला भी रखेंगे।
बिहार विधानसभा पहुंचने वाले पहले पीएम
भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता ने बताया कि बिहार विधानसभा भवन के शताब्दी वर्ष समापन समारोह में पीएम मोदी का आना ऐतिहासिक है। नरेंद्र मोदी पहले प्रधानमंत्री होंगे जो बिहार विधानसभा परिसर में आएंगे। आजादी के बाद अब तक कोई प्रधानमंत्री बिहार विधानसभा के परिसर में नहीं आए हैं। बिहार विधानसभा भवन के 100 वर्ष के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब कोई प्रधानमंत्री यहां के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
विधानसभा परिसर में पीएम का कार्यक्रम
पीएम के मंच पर 9 लोग, 1700 को आमंत्रण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पटना कार्यक्रम के लिए तैयारियां हो चुकी हैं। सूत्रों की मानें तो मंच पर पीएम मोदी के साथ कुल 9 लोग बैठ सकेंगे। इनमें राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नितीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम, विधानसभा परिषग के कार्यकारी सभापति, विधानसभा अध्यक्ष और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का नाम शामिल है। कार्यक्रम के लिए कुल 1700 लोगों को निमंत्रित किया गया है। इनमें मंत्री, सांसद, पूर्व सांसद, राज्यसभा सदस्य, विधानसभा के वर्तमान विधायक, पूर्व सदस्य सहित कई गणमान्य व्यक्ति भी शामिल हैं।
डिप्टी सीएम कोरोना पाजिटिव
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर यादव के बाद मंत्री बृजेंद्र यादव भी कोरोना पाजिटिव पाए गए हैं। प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर 1124 वीवीआईपी लोगों का सैंपल लिया गया था। वहीं पीएम के दौरे को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद सारी तैयारियों का जायजा लिया है।