नए संसद भवन की लेटेस्ट तस्वीरें: जब अचानक न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग पहुंच गए PM Modi तो दिखा यह भव्य नजारा-10 PHOTOS

Published : Mar 30, 2023, 07:27 PM ISTUpdated : Mar 30, 2023, 10:39 PM IST

PM Modi Surprise Visit New Parliament Building. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मार्च की शाम अचानक नए संसद भवन की बिल्डिंग का निरीक्षण किया। पीएम मोदी वहां घंटे भर रूके और वर्कर्स के साथ बातचीत भी की। उन्होंने सुविधाओं का भी जायजा लिया। 

PREV
110
नए संसद भवन पहुंचे पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 30 मार्च की शाम अचानक नए संसद भवन की बिल्डिंग का निरीक्षण किया। पीएम मोदी वहां घंटे भर रूके और वर्कर्स के साथ बातचीत भी की।

210
संसद भवन का दिखा भव्य रूप

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अचानक नए संसद भवन का दौरा किया। इस दौरान संसद भवन के अंदर का बेहद खूबसूरत और भव्य नजारा देखने को मिला।

310
वर्करों से भी मिले पीएम मोदी

नए संसद भवन का निरीक्षण करने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां काम करने वाले श्रमिकों से भी मुलाकात की। सभी वर्कर्स इस बात से खुश दिखे कि देश के पीएम उनके बीच पहुंचे हैं।

410
बेहद शानदार तैयार हो रहा संसद भवन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निरीक्षण के दौरान संसद भवन की जो तस्वीरे सामने आई वह बेहद खूबसूरत है। आधुनिक साज-सज्जा के साथ नया संसद भवन शानदार दिखाई दे रहा है।

510
पीएम मोदी ने देखी डिजिटल व्यवस्था

पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का निरीक्षण किया और इस दौरान उन्होंने वहां कि डिजिटल लाइटिंग आदि को भी देखा। साथ ही बारीकी से सभी चीजों के बारे में जानकारी भी हासिल की।

610
शानदार वास्तुकला का नमूना है नया भवन

पीएम नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का निरीक्षण किया और इस दौरान शानदार वास्तुकला का नमूना देखने को मिला। मौके पर मौजूद इंजीनियर्स ने प्रधानमंत्री मोदी को जानकारी दी।

710
शानदार पेंटिंग देखने को मिली

पीएम मोदी के निरीशक्षण के दौरान अंदर बेहतरीन पेंटिंग देखने को मिली जिसे पीएम मोदी निहारते रहे। नया संसद भवन बेहद शानदार बना है क्योंकि यह तस्वीरें उसकी गवाही दे रही हैं।

810
2020 में पीएम मोदी ने किया था उद्घाटन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन की परिकल्पना की और 10 दिसंबर 2020 को नए संसद भवन बिल्डिंग का शिलान्यास किया था। तब से बेहद तेजी से काम चल रहा है।

910
64,500 वर्गमीटर में बन रहा संसद भवन

नई दिल्ली के दिल में यह नया संसद भवन यानि  न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग 64,500 वर्ग मीटर एरिया में बन रहा है। इसकी डिजाइनिंग बेहद शानदार है 2024 तक इसका काम पूरा होने की उम्मीद है।

1010
1200 करोड़ की लागत से हो रहा निर्माण

न्यू पार्लियामेंट बिल्डिंग का निर्माण 1200 करोड़ रुपए से किया जा रहा है। शुरूआत में यानि 2020 में 861.9 Cr. बजट जारी किया था लेकिन इसके बाद इसकी लागत 1,200 करोड़ तक और बढ़ाई गई है।

यह भी पढ़ें

ऑस्कर विनर 'द एलिफेंट व्हिस्परर्स' टीम से मिले पीएम मोदी, कहा- 'इस सिनेमाई प्रतिभा ने पूरी दुनिया का ध्यान खींचा'

Recommended Stories