गुरुपर्व समारोह में बोले मोदी-'गुरु तेज बहादुर ने सिखाया कि आतंक और मजहबी कट्टरता से देश कैसे लड़ता है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने शनिवार को गुजरात के कच्छ में गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानक देव जी के गुरुपर्व समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। बता दें कि 2001 के भूकंप के दौरान गुरुद्वारा को नुकसान हुआ था।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) ने 25 दिसंबर को गुजरात के कच्छ में गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानक देव जी के गुरुपर्व समारोह को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया। हर साल 23 दिसंबर से 25 दिसंबर तक गुजरात की सिख संगत गुरुद्वारा लखपत साहिब में गुरु नानक देव जी का गुरुपर्व मनाती है। अपनी यात्रा के दौरान गुरु नानक देव जी लखपत में रुके थे। गुरुद्वारा लखपत साहिब में उनके अवशेष हैं, जिनमें लकड़ी के जूते और पालकी (पालना) के साथ-साथ गुरुमुखी की पांडुलिपियां और चिह्नों की लिपियां शामिल हैं।

ओरंगजेब के खिलाफ पराक्रम
अंग्रेजों के शासन में भी हमारे सिख भाइयों बहनों ने जिस वीरता के साथ देश की आज़ादी के लिए संघर्ष किया, हमारा आज़ादी का संग्राम, जलियांवाला बाग की वो धरती, आज भी उन बलिदानों की साक्षी है। औरंगज़ेब के खिलाफ गुरु तेग बहादुर का पराक्रम और उनका बलिदान हमें सिखाता है कि आतंक और मजहबी कट्टरता से देश कैसे लड़ता है। इसी तरह दशम गुरु, गुरुगोबिन्द सिंह साहिब का जीवन भी पग-पग पर तप और बलिदान का एक जीता जागता उदाहरण है।

Latest Videos

लखपत साहिब समय की हर गति का साक्षी
मोदी ने कहा- गुरुद्वारा लखपत साहिब समय की हर गति का साक्षी रहा है। मुझे याद आ रहा है कि लखपत साहिब ने कैसे-कैसे झंझावातों को देखा है। एक समय यह स्थान दूसरे देशों में जाने और व्यापार के लिए प्रमुख स्थान होता था।

अफगानिस्तान का किया जिक्र
मोदी ने कहा-अभी हाल ही में हम अफगानिस्तान से स-सम्मान गुरु ग्रंथ साहिब के स्वरूपों को भारत लाने में सफल रहे हैं। कुछ महीने पहले जब मैं अमेरिका गया था, तो वहां अमेरिका ने भारत को 150 से ज्यादा ऐतिहासिक वस्तुएं लौटाईं।

गौरव के साथ खड़ा है
मोदी ने कहा-1998 के समुद्री तुफ़ान से इस जगह को, गुरुद्वारा लखपत साहिब को काफ़ी नुकसान हुआ और 2001 के भूकंप को गुरुद्वारा साहिब की 200 साल पुरानी इमारत को बड़ी क्षति पहुंचाई थी। लेकिन फिर भी गुरुद्वारा लखपत साहिब उसी गौरव के साथ खड़ा है।

करतारपुर साहिब कॉरिडोर
मोदी ने कहा-देशवासी करतारपुर साहिब तक आसान पहुंच की कामना कर रहे थे। 2019 में, हमारी सरकार ने करतारपुर कॉरिडोर का काम पूरा किया।

https://t.co/5W9ZDLpn4T

भूकंप के दौरान हुआ था नुकसान
2001 के भूकंप के दौरान गुरुद्वारा को नुकसान हुआ था। तब मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री थे। उन्होंने गुरुद्वारे की मरम्मत सुनिश्चित करने के लिए तत्काल दिशा-निर्देश दिए थे। मोदी गुरु नानक देव जी के 550 वें प्रकाश पर्व, गुरु गोबिंद सिंह जी के 350 वें प्रकाश पर्व और गुरु तेग बहादुरजी के 400 वें प्रकाश पर्व के उत्सव शामिल हो चुके हैं।

ऐतिहासिक महत्व रहा है लखपत का
लखपत (Lakhpat) गुजरात के कच्छ ज़िले में स्थित एक गांव है। यह18वीं शताब्दी में बनी 7 किमी लम्बी दीवारों से घिरा हुआ है। इस शहर का नाम राव लाखा के नाम पर है, जिन्होंने तेरहवीं शताब्दी के मध्य सिंध में शासन किया था। ऐतिहासिक रूप से यह गुजरात को सिंध से जोड़ने के लिए महत्वपूर्ण व्यापारिक स्थान रहा है। फतेह मुहम्मद ने अठारहवीं शताब्दी के करीब (1801) किले की दीवार को बड़ा कर दिया था। एक समय सिंध के व्यापार का एक बड़ा हिस्सा यहां केंद्रित था। 

गुरुद्वारे की चर्चा करते रहे हैं मोदी
नवंबर, 2020 में  मन की बात के तहत देश को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने प्रधानमंदी ने गुरुनानक दिवस के लिए देशवासियों को बधाई देते हुए गुररुद्वारे लखपत का जिक्र किया था। मक्का जाने के रास्ते में गुरुनानक जी अपनी दूसरी (1506-1513) और चौथी (1519-1521) मिशनरी यात्रा के दौरान शहर में रहे थे। ऐसा माना जाता है कि उन्होंने अपनी चौथी यात्रा के दौरान इस स्थल का दौरा किया था। 19वीं सदी की शुरुआत में यहां गुरुद्वारा की स्थापना की गई थी। इस स्थल की उदासी संप्रदाय द्वारा पूजा की जाती है और रखरखाव किया जाता है। इसे राज्य पुरातत्व विभाग द्वारा संरक्षित स्मारक घोषित किया गया है। इसने 2004 में यूनेस्को एशिया-प्रशांत पुरस्कार जीता है।

यह भी पढ़ें
असदुद्दीन ओवैसी ने UP Police को दी धमकी, विवाद बढ़ा तो दी यह सफाई
जनवरी में भारत के दौरे पर आएंगे नेपाल के प्रधानमंत्री, PM Modi से करेंगे बात
कोरोना की पाबंदियों के बीच Christmas पर देर रात सामूहिक प्रार्थना, देखें खास तस्वीरें

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar
कड़ाके की ठंड के बीच शिमला में बर्फबारी, झूमने को मजबूर हो गए सैलानी #Shorts
पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts