छात्रों से बोले PM मोदी, हम विफल होतें हैं तो डिमोटिवेट होते हैं, पर कुछ लोग मोटिवेशन का कारण बन जाते हैं

Published : Jan 20, 2020, 08:18 AM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:26 AM IST
छात्रों से बोले PM मोदी, हम विफल होतें हैं तो डिमोटिवेट होते हैं, पर कुछ लोग मोटिवेशन का कारण बन जाते हैं

सार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' करेंगे। तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए पीएम मोदी पहुंच चुके हैं।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बोर्ड की परीक्षा देने वाले छात्रों के साथ 'परीक्षा पर चर्चा' करेंगे। जिसमें उन्होंने छात्र, शिक्षक और अभिभावकों से चर्चा की। तालकटोरा स्टेडियम में सुबह 11 बजे आयोजित परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पीएम के रूप में हमें कई प्रकार के कार्यक्रम में हिस्सा लेना रहता है। उनमें से प्रत्येक कार्यक्रम नया अनुभव प्रदान करता है। लेकिन, अगर कोई पूछे कि वह कौन सा कार्यक्रम है जो आपके दिल को सबसे ज्यादा छूता है, तो मैं कहूंगा कि यह परीक्षा पे चर्चा एक है। 

पीएम मोदी ने छात्रों को दिया टिप्स

-इस बार सिर्फ एक नया साल ही नहीं शुरू हुआ है बल्कि एक नया दशक भी शुरू हुआ है। इस दशक में मौजूदा समय के 10वीं और 12वीं के बच्चों का सबसे ज्यादा योगदान होगा

-मुझे हैकाथन में हिस्सा लेना भी पसंद है। यह भारत के युवाओं की शक्ति और प्रतिभा का प्रदर्शन करता है। नौजवानों और युवा पीढ़ी से मिलना मेरे लिए हमेशा शिक्षाप्रद होता है

-जैसे आपके माता-पिता के मन में 10वीं, 12वीं को लेकर टेंशन रहती है, तो मुझे लगा आपके माता-पिता का भी बोझ मुझे हल्का करना चाहिए। मैं भी आपके परिवार का सदस्य हूं, तो मैंने समझा कि मैं भी सामूहिक रूप से ये जिम्मेदारी निभाऊं 

-क्या कभी हमने सोचा है कि मूड ऑफ क्यों होता है? अपने कारण से या बाहर के किसी कारण से? अधिकतर आपने देखा होगा कि जब मूड ऑफ होता है, तो उसका कारण ज्यादातर बाहरी होता है। 

कार्यक्रम का तीसरा संस्करण 

पीएम मोदी द्वारा परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम का यह तीसरा संस्करण है। इस कार्यक्रम में छात्रों के पास यह सुविधा होती है कि वे अपना सवाल सीधे प्रधानमंत्री को भेज सकते हैं। यह कार्यक्रम इस उद्देश्य से शुरू किया गया है कि छात्र तनाव मुक्त होकर परीक्षा दे सकें। इस बार प्रधानमंत्री यहां दिव्यांग छात्रों से विशेष तौर पर चर्चा करेंगे। उन्हें यहां लाने और उनके बैठने की विशेष व्यवस्था की गई है। 

छात्रों के साथ विशेष मुलाकात

अपने वीडियो संदेश में निशंक ने कहा, 'मैं देशभर के सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों से 20 जनवरी को परीक्षा पर चर्चा-2020 कार्यक्रम से जुड़ने का आह्वान करता हूं।' मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री संजय धोत्रे ने 'परीक्षा पर चर्चा' कार्यक्रम के मद्देनजर ओडिशा, असम, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल जाकर छात्रों के साथ विशेष मुलाकात की है। उन्होंने स्कूल में छात्रों के जीवन के विभिन्न पहलुओं पर छात्रों और शिक्षकों के साथ बातचीत की। 

2018 से आयोजित हो रहा कार्यक्रम 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जरिए परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में इस बार भारतीय छात्रों के अलावा बड़ी संख्या में दुनिया के अलग-अलग देशों में रह रहे छात्र भी जुड़ने जा रहे हैं। परीक्षा पर चर्चा का पहला संस्करण 16 फरवरी, 2018 को आयोजित हुआ था और इसका दूसरा संस्करण 29 जनवरी, 2019 को हुआ था। जबकि अब तीसरा संस्करण 20 जनवरी 2020 को आयोजित हो रहा है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

गैंगस्टर अबू सलेम को 14 दिन की पैरोल देने से सरकार का इनकार, अब क्या बचा आखिरी रास्ता?
45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम