इंडिया ग्लोबल वीक का आगाज 9 जुलाई को, दुनिया को संबोधित करेंगे PM मोदी

पीएम मोदी गुरुवार को ब्रिटेन में इंडिया ग्लोबल वीक 2020 को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया, कल 1.30 बजे इंडिया इंक की ओर से आयोजित इंडिया ग्लोबल वीक को संबोधित करूंगा। यह मंच वैश्विक विचारक नेताओं और उद्योग के कर्णधारों को एक साथ लाता है, जो भारत में अवसरों के साथ-साथ वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान के बाद के पहलुओं पर चर्चा करेंगे।
 

Asianet News Hindi | Published : Jul 8, 2020 2:41 PM IST / Updated: Jul 08 2020, 08:12 PM IST

नई दिल्ली. पीएम मोदी गुरुवार को ब्रिटेन में इंडिया ग्लोबल वीक 2020 को संबोधित करेंगे। पीएम मोदी ने ट्वीट कर बताया, कल 1.30 बजे इंडिया इंक की ओर से आयोजित इंडिया ग्लोबल वीक को संबोधित करूंगा। यह मंच वैश्विक विचारक नेताओं और उद्योग के कर्णधारों को एक साथ लाता है, जो भारत में अवसरों के साथ-साथ वैश्विक आर्थिक पुनरुत्थान के बाद के पहलुओं पर चर्चा करेंगे।

इंडिया इंक ने क्या कहा?
इंडिया इंक ग्रुप के सीईओ और चेयरमैन मनोज ने बताया कि कोरोना महामारी के इस मुश्किल दौर में भारत अपनी बहुआयामी प्रतिभा, अपनी तकनीकी ज्ञान और नेतृत्व के लिए बढ़ती चाह के साथ वैश्किक मामलों में एक केंद्रीय भूमिका निभा रहा है। 

Latest Videos

विश्व के लिए महत्वपूर्ण होगा मोदी का संदेश
पीएम मोदी का संदेश पूरे विश्व के लिए बहुत महत्वपूर्ण होगा। इस तीन दिवसीय सम्मेलन में विदेश मंत्री एस जयशंकर, रेल व वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल, नागरिक उड्डयन व शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी, सूचना एवं प्रोद्योगिरी मंत्री रविशंकर प्रसाद और स्किल डेवलेपमेंट मंत्री महेंद्र नाथ पांडेय भी शामिल होंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
'क्या बेटा इतना बड़ा हो गया जो मां को आंख दिखाए' मोहन भागवत से Arvind Kejriwal ने पूछे 5 सॉलिड सवाल
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
चुनाव मेरी अग्नि परीक्षा, जनता की अदालत में पहुंचे केजरीवाल #Shorts #ArvindKejriwal