उत्तराखंड के CM ने मोदी की तारीफ की, बोले- वे समाज के लिए काम कर रहे, उन्हें लोग राम की तरह मानने लगेंगे

Published : Mar 15, 2021, 09:15 PM ISTUpdated : Mar 16, 2021, 10:52 AM IST
उत्तराखंड के CM ने मोदी की तारीफ की, बोले- वे समाज के लिए काम कर रहे, उन्हें लोग राम की तरह मानने लगेंगे

सार

उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। इतना ही नहीं तीरथ मोदी की तुलना भगवान राम से कर गए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी समाज के लिए काम करते हैं, इसलिए लोग उन्हें भी एक दिन भगवान राम की तरह मानने लगेंगे।

देहरादून. उत्तराखंड के नए मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ की। इतना ही नहीं तीरथ मोदी की तुलना भगवान राम से कर गए। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी समाज के लिए काम करते हैं, इसलिए लोग उन्हें भी एक दिन भगवान राम की तरह मानने लगेंगे। 

तीरथ हरिद्वार में नेत्र कुंभ का उद्घाटन करने पहुंचे थे। यहां उन्होंने कहा कि आने वाले समय में लोग पीएम मोदी को राम की तरह मानने लगेंगे। 

नरेंद्र मोदी समाज के लिए काम कर रहे
तीरथ ने कहा कि द्वापर और त्रेता में राम-कृष्ण हुए हैं। राम ने भी समाज के लिए काम किया था, इसलिए लोग उन्हें भगवान मानने लग गए। वही काम प्रधानमंत्री इस देश के अंदर कर रहे हैं। आने वाले समय में हम नरेंद्र मोदी को भी उसी रूप में मानने लगेंगे।

पिछले हफ्ते ही बने हैं सीएम
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को 1 साल बचा है। इससे पहले भाजपा ने बड़ा नेतृत्व परिवर्तन किया है। यहां सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पिछले हफ्ते सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद तीरथ सिंह रावत को नया सीएम चुना गया। तीरथ सिंह इससे पहले 2013 से 2015 तक भाजपा अध्यक्ष भी रहे। वे चौबटखल से विधायक भी रहे हैं। 

PREV

Recommended Stories

Pet Dog FIR Rule: अगर पालतू कुत्ते ने काटे तो मालिक पर होगी FIR? जानिए क्या है नया नियम
सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?