संसद के बजट सत्र के लिए आज सर्वदलीय बैठक होगी, पीएम मोदी अध्यक्षता करेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बजट सत्र के लिए सरकार के विधायी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए शनिवार को एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बार बैठक सत्र शुरू होने के बाद हो रही है। बजट सत्र शुक्रवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही शुरू हुआ।

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसद के बजट सत्र के लिए सरकार के विधायी एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए शनिवार को एक सर्वदलीय बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बार बैठक सत्र शुरू होने के बाद हो रही है। बजट सत्र शुक्रवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के अभिभाषण के साथ ही शुरू हुआ।

आमतौर पर इस तरह की सर्वदलीय बैठक दोनों सदनों के सुचारू कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए संसदीय सत्रों से पहले की जाती है। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होने वाली बैठक में विपक्षी दलों द्वारा किसान आंदोलन पर बहस की संभावना है। 

Latest Videos

जानें कब होगी किसान पर चर्चा
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला द्वारा शुक्रवार को बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों ने इसी तरह की मांग उठाई थी, लेकिन सरकार ने सुझाव दिया कि राष्ट्रपति के अभिभाषण के प्रस्ताव के धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस के दौरान किसानों के आंदोलन का मुद्दा उठाया जा सकता है, जिसके लिए 2, 3, 4 फरवरी को लोकसभा में 10 घंटे का वक्त दिया गया है।

पांच घंटे की शिफ्ट में बैठक
कोरोनोवायरस महामारी के बीच राज्यसभा और लोकसभा प्रत्येक पांच घंटे की शिफ्ट में बैठक कर रहे हैं ताकि सोशल डिस्टेंसिंग की शर्तों को पूरा किया जा सके। जहां राज्यसभा की बैठक सुबह होगी, वहीं लोकसभा की बैठक उसके बाद होगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी में चीत्कारः हॉस्पिटल में 10 बच्चों की मौत की वजह माचिस की एक तीली
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
Rahul Gandhi Speech: राहुल गांधी ने Biden से क्यों की PM Modi की तुलना, कहा- हो गया ये प्रॉब्लम