4 मई को वर्चुअली समिट में हिस्सा लेंगे PM मोदी और यूके के पीएम जॉनसन, कोरोना समेत इन मुद्दों पर होगी चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को यूके के पीएम बॉरिस जॉनसन के साथ वर्चुअली समिट में हिस्सा लेंगे। भारत और ब्रिटेन 2004 से रणनीतिक साझेदार रहे हैं। यह समिट दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। 

Asianet News Hindi | Published : May 3, 2021 2:52 AM IST

नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 4 मई को यूके के पीएम बॉरिस जॉनसन के साथ वर्चुअली समिट में हिस्सा लेंगे। भारत और ब्रिटेन 2004 से रणनीतिक साझेदार रहे हैं। यह समिट दोनों देशों के रणनीतिक संबंधों को बढ़ाने और पारस्परिक हित के क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर सहयोग बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर है। 

इस दौरान दोनों नेता कोरोना पर सहयोग और महामारी से लड़ने के वैश्विक प्रयासों पर भी चर्चा करेंगे। इस समिट में 2030 तक के लिए रोडमैप भी तैयार किया जाएगा, जो अगले दशकों में भारत-ब्रिटेन सहयोग को और अधिक विस्तारित और गहरा करने की दिशा में अहम कदम होगा। यह लोगों से लोगों के बीच संबंध, व्यापार और समृद्धि, रक्षा और सुरक्षा, जलवायु परिवर्तन, स्वास्थ्य सेवाओं जैसे 5 क्षेत्रों पर फोकस होगा। 

Latest Videos

कोरोना के चलते रद्द हो गया था जॉनसन का भारत दौरान 
भारत में कोरोना के बढ़ते हुए केसों को देखते हुए ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारत दौरा रद्द कर दिया था। वे अप्रैल में भारत आने वाले थे। दोनों देशों ने आपसी सहमति से इस दौरे को रद्द किया था। इससे पहले बोरिस जॉनसन गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि भारत आने वाले थे। लेकिन उस वक्त कोरोना के नए स्ट्रेन की वजह से लॉकडाउन लगाना पड़ा था। ऐसे में ब्रिटिश पीएम ने कोरोना के चलते अपना दौरा रद्द कर दिया था। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Election Result को लेकर कांग्रेस ने चुनाव आयोग से पूछा सबसे बड़ा सवाल, क्यों हो रहा यह बड़ा खेल
LIVE: हरियाणा और जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम 2024 | ब्रेकिंग न्यूज़ और अपडेट
Haryana Election Result पर खुलकर बोलीं कुमारी शैलजा, कांग्रेस को दे दी बड़ी सीख
'जहां जाती है होता है सत्यानाश' विनेश फोगाट की जीत पर बृजभूषण शरण सिंह ने दिया पहला रिएक्शन
Bigg Boss LIVE Updates 🔴 गरमागरम बहस, फ़्लर्टी एक्सचेंज और ड्रामा सामने आया |