PM Modi आज कोलकाता को देंगे नई सौगात, मेट्रो रूट-हावड़ा सबवे का उद्घाटन और कोना एक्सप्रेसवे का शिलान्यास

Published : Aug 22, 2025, 06:36 AM IST
PM Narendra Modi

सार

PM Modi Kolkata Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को कोलकाता दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे शहर को करीब 5200 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं की सौगात देंगे। 

PM Modi Kolkata Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 अगस्त को कोलकाता को लगभग 5200 करोड़ रुपये की विकास योजनाएं की सौगात देंगे। इस दौरान उनका ध्यान शहर की बेहतर कनेक्टिविटी और सड़क ढांचे पर रहेगा। पीएम मोदी तीन नए मेट्रो रूट की शुरुआत करेंगे। इससे लोगों का सफर आसान और तेज हो जाएगा। इसके अलावा वे 1200 करोड़ रुपये से ज्यादा की लागत से बनने वाले सिक्स-लेन कोना एक्सप्रेसवे की नींव भी रखेंगे।

मेट्रो से स्टेशन तक का सफर तय करेंगे पीएम मोदी

इस एक्सप्रेसवे से हावड़ा, आस-पास के गांवों और कोलकाता के बीच यात्रा में समय बचेगा। साथ ही बिजनेस और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा। पीएम मोदी सबसे पहले जेसोर रोड मेट्रो स्टेशन पहुंचेंगे और वहां से नोआपाड़ा–जय हिंद विमान बंदर मेट्रो रूट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वे मेट्रो से जय हिंद विमान बंदर स्टेशन तक सफर करेंगे।

यह भी पढ़ें: Ukraine War: इमैनुएल मैक्रों-नरेंद्र मोदी ने फोन पर की बातचीत, यूरोप की सुरक्षा पर कही ये बात

बिना परेशानी के कर पाएंगे सफर

वह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सियालदह–एस्प्लेनेड और हेमंत मुखोपाध्याय–बेलेघाटा रूट का भी उद्घाटन करेंगे। इनसे सफर का समय काफी कम होगा। उदाहरण के लिए, सियालदह से एस्प्लेनेड जाने में अब 40 मिनट की बजाय सिर्फ 11 मिनट लगेंगे। मोदी हावड़ा मेट्रो स्टेशन पर नवनिर्मित सबवे का उद्घाटन करेंगे और कोना एक्सप्रेसवे प्रोजेक्ट का शिलान्यास करेंगे। नई मेट्रो लाइनों से खासतौर पर आईटी हब सेक्टर-5, हावड़ा और सियालदह तक कनेक्टिविटी मजबूत होगी। इसके कारण रोजाना लाखों लोग बिना परेशानी के सफर कर पाएंगे।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

हुमायूं कबीर कौन, जिन्होंने बाबरी मस्जिद के लिए इकट्ठा किया करोड़ों का चंदा
Indigo Crisis Day 7: इंडिगो ने दिया ₹827 करोड़ का रिफंड, यात्रियों को लौटाए 4500 बैग