रि-डेवलपमेंट के बाद कुछ ऐसे दिखेंगे पुरी और कटक रेलवे स्टेशन, पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला- 6 PHOTOS

Published : May 17, 2023, 06:13 PM IST

Puri-Cuttack Station Re-development. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार यानि 18 मई 2023 को पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के रि-डेवलमेंट कार्य की आधारशिला रखेंगे। दोपहर 12.30 पीएम मोदी दोनों स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। 

PREV
16

पीएम मोदी रखेंगे आधारशिला

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरूवार यानि 18 मई 2023 को पुरी और कटक रेलवे स्टेशनों के रि-डेवलमेंट कार्य की आधारशिला रखेंगे। दोपहर 12.30 पीएम मोदी दोनों स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे।

26

कटक रेलवे स्टेशन का एरियल व्यू

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कटक रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इस तस्वीर में नए रेलवे स्टेशन का एरियल व्यू दिखाई दे रहा है। जो देखने में बेहद खूबसूरत है।

36

विश्वस्तरीय सुविधाएं मिलेंगी

कटक जितना प्रसिद्ध है, उतनी ही संख्या में यहां साल पर्यटक भी आते हैं। इसलिए नए स्टेशन को विश्वस्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा। ताकि देशी-विदेशी पर्यटक स्टेशन पर पहुंचे तो उन्हें किसी तरह की दिक्कत न होने पाए।

46

देखें पुरी रेलवे स्टेशन का यह अद्भुत नजारा

पीएम मोदी पुरी रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास की आधारशिला रखेंगे। इस तस्वीरे में आप देख सकते हैं कि किस तरह का स्टेशन तैयार किया जाएगा। इसमें पार्किंग के लिए अच्छी सुविधा के साथ ही काफी स्पेस दिया जा रहा है ताकि गाड़ियों की आवाजाही में समस्या न होने पाए।

56

नए टर्मिनल से गुजरेंगी ट्रेनें

पुरी रेलवे स्टेशन का विकास होने के बाद नए टर्मिनल बिल्डिंग से ट्रेनों का आवागमन होगा। यहां यात्रियों के लिए सभी तरह की सुविधाएं होगी। साथ ही पर्यटन की दृष्टि से भी स्टेशन को विकसित किया जाएगा।

66

राजमहल जैसा दिखेगा पुरी रेलवे स्टेशन

पुरी रेलवे स्टेशन का जो नया डिजाइन तैयार किया गया है, वह किसी राजभवन जैसा है। इसके डिजाइन में भारतीय स्थापत्य कला का भी नमूना देखने को मिलेगा। प्राचीन भारत की परंपरा का आभास नई बिल्डिंग को देखने पर मिलेगा।

यह भी पढ़ें

कौन बनेगा कर्नाटक का सीएम: राहुल गांधी- खड़गे से फिर मिलेंगे डीके शिवकुमार, बन सकती है बात

Recommended Stories