प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभाई पटेल पुलिस अकादमी (Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy) में ट्रेनी IPS से संवाद किया। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुआ। इस दौरान पीएम ने ट्रेनी अफसरों से उनके अनुभव भी जाने।
हैदराबाद. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को ट्रेनी IPS को अपनी जिम्मेदारी बेहतर तरीने से निभाने की टिप्स दिए। मोदी ने पुलिसिंग में सुधार के अलावा इसे और बेहतर बनाने की दिशा में अफसरों से उनके अनुभव और सुझाव भी जाने। प्रधानमंत्री हैदराबाद स्थित सरदार वल्लभाई पटेल पुलिस अकादमी (Sardar Vallabhbhai Patel National Police Academy) के ट्रेनी IPS अफसरों से संवाद कर रहे थे। यह कार्यक्रम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये हुआ। मोदी ने हिंसा के रास्ते पर गए युवाओं को रास्ते पर लाने का आह्वान किया। मोदी ने कहा कि माओवादी हिंसा में काफी कमी आई है। उन्होंने ट्रेनी IPS से इस दिशा में बेहतर योगदान की उम्मीद जताई। बता दें कि अकादमी में अखिल भारतीय सिविल सेवा एग्जाम(All India Civil Services Exam) से चुने गए भारतीय पुलिस सेवा(IPS) के अधिकारियों को ट्रेनिंग दी जाती है।
मोदी ने कहा कि आप जैसे युवाओं पर देश की बड़ी जिम्मेदारी है। अफसरों की पढ़ाई देश सेवा में काम आती है। मोदी ने अधिकारियों की फिटनेस पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि अगर पुलिस अधिकारी अपनी फिटनेस मजबूत कर लेते हैं, तो समाज भी बेहतर होगा। कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी मौजूद रहे।
मोदी ने दिए ट्रेनी IPS को ये टिप्स
रंजीता के सवाल पर प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हफ्ते में एक घंटे किसी गर्ल्स स्कूल में जाकर बच्चियों से बातचीत करना। अगर दूसरा हो सके, तो कहीं खुले बगीचे में बच्चियों का एक योगा का क्लास भी चलाएं। यह अपनी ड्यूटी के अलावा करें, देखना इसका असर अधिक होगा। रंजीता ने पीएम को बताया कि वे पुलिस की छवि सुधारने की दिशा में काम करना चाहती हैं। अगर थोड़ा भी कुछ कर सकीं, तो ये उनके लिए एक अचीवमेंट होगा।
पंजाब के गुरुदासपुर की रहने वालीं डॉ. नवजोत सिमी को बिहार कैडर मिला है। मोदी ने कहा कि आप तो डेंटिस्ट बनना चाहती थीं, लेकिन दुश्मनों के दांत खट्टे करने काम कैसे चुना? उन्होंने कहा कि वे इसमें रहकर अच्छे से दोनों सेवा कर पाएंगी। मोदी ने कहा कि बेटियों की भागीदारी को लेकर उनके सुझाव और अनुभव जानना चाहा। इस पर सिमी ने बताया कि वे ट्रेनिंग के दौरान बच्चियों से मिलीं। वे बच्चियां पढ़ने को लेकर उत्साहित थीं। सिमी ने कहा कि वे महिलाओं के लिए जो संभव हो सकेगा, जरूर करेंगी।
आप एक श्रेष्ठ भारत के ध्वजावाहक
प्रधानमंत्री ने कहा कि आपको याद रखना होगा कि आप एक भारत, श्रेष्ठ भारत के ध्वजावाहक हैं। आपके हर एक्शन में नेशनल फर्स्ट दिखना चाहिए। हमेशा देश प्रथम होना चाहिए। मोदी ने कहा कि पिछले 75 सालों में भारत ने एक बेहतर पुलिस सेवा के निर्माण की कोशिश की है। पुलिस ट्रेनिंग से जुड़े इंफ्रास्ट्रक्चर भी बहुत सुधार हुआ है।
ऐतिहासिक दांडी मार्च का किया जिक्र
मोदी ने आजादी के संघर्ष के दौरान महात्मा गांधी के ऐतिहासिक दांडी मार्च का जिक्र किया। उन्होंने कहा कि एक छोटे से समूह ने साबरमती से दांडी मार्च शुरू किया था। इसके बाद 1930 से 1947 के बीच तक देश में जो ज्वार उठा, उससे जिस तरह युवा जुड़े, आज वही भाव आपमें दिखता है। आपको सुराज के लिए आगे बढ़ना है।
वित्तीय धोखाधड़ी पर बात
प्रधानमंत्री ने वित्तीय धोखाधड़ी(financial fraud) ाके एक अंतरराष्ट्रीय चुनौती बताया। पीएम ने कहा कि इसने अपराधों को थानों, जिलों और राज्यों की सीमा से बाहर निकालकर अंतरराष्ट्रीय बना दिया है। इससे निपटने सरकार कई कदम उठा रही है।
https://t.co/B8Afcv9242
प्रशासन को जनता जनता को देश की प्रगति में भागीदारी की पहल
प्रधानमंत्री मोदी प्रशासनिक अधिकारियों से अलग-अलग मौके पर संवाद करते रहे हैं। इसका मकसद प्रशासन और जनता के बीच अच्छा माहौल पैदा करना है। मोदी जनता को भी प्रशासनिक व्यवस्थाओं में जोड़ने की कोशिश करते रहते हैं। वे स्वतंत्रता दिवस पर अपने भाषण में लोगों के विचार और सुझाव शामिल करने जा रहे हैं। इसके लिए उन्होंने लोगों से सुझाव मांगे हैं। विस्तार से पढ़ें खबर..